गैरसैण 9 अगस्त 2020 (हि. डिस्कवर)
यह तो अजब ही है। सचमुच आप भी प्रथम दृष्टा देख खुश होंगे या हंस पड़ेंगे। आप ही नहीं भाजपाई व स्वयं मुख्यमंत्री जी भी। यह तो ठीक वैसा ही लग रहा है जैसे पंगत में जब भात खाने के लिए गांव में धाद लगती है कि “ऐजा भारे गौं नमान खाणु पकिग्ये” (आ जाओ सभी गांव भर के। खाना तैयार है।)
गैरसैण पहुंची कांग्रेस नेताओं की टोली का नेतृत्व यहां पहली बार पूर्व विधायक गणेश गोदियाल के हाथों दिखा जो ठेठ गढवाली स्टाइल में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को आवाज मार रहे थे कि “त्रिवेंद्र भैजी कख च तुमरी। ग्रीष्मकालीन सरकार” अर्थात त्रिवेंद्र भाई कहाँ है आपकी, ग्रीष्मकालीन सरकार।
गणेश गोदियाल आवाज लगाते- त्रिवेंद्र भैजी कख च तुमरी। तो सभी कांग्रेसी जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व विधान सभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, पूर्व विधान सभा उपाध्यक्ष अनुसूया प्रसाद मैखुरी सहित दर्जनों अन्य कांग्रेसी नेता एक सुर में कहते- ग्रीष्मकालीन सरकार।
यह सरकार का ध्यान खींचने का नया तरीका सामने आया है। आप भी देखिए वीडियो-

