Thursday, December 5, 2024
HomeUncategorizedकांग्रेस ने एक बार फिर मणिपुर मामले में पीएम की चुप्पी पर...

कांग्रेस ने एक बार फिर मणिपुर मामले में पीएम की चुप्पी पर उठाए सवाल

नई दिल्ली। कांग्रेस ने शनिवार को एक बार फिर मणिपुर हिंसा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाया और भाजपा के नेतृत्व वाले केंद्र सरकार पर राज्य के लोगों को बुरी तरह निराश करने का आरोप लगाया। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्विटर पर कहा, मणिपुर में आग लगने के 52 दिन बाद गृह मंत्री ने आखिरकार आज दोपहर 3 बजे मणिपुर पर एक सर्वदलीय बैठक बुलाना उचित समझा। इस बैठक की अध्यक्षता वास्तव में प्रधानमंत्री को करनी चाहिए थी, जो इतने समय तक चुप रहे। इसे इंफाल में राष्ट्रीय पीड़ा के प्रदर्शन के रूप में आयोजित किया जाना चाहिए था। भाजपा ने मणिपुर के लोगों को बुरी तरह निराश कर दिया है।

फिर भी, वह व्यक्ति जो 2002 और 2017 के बीच तीन बार मुख्यमंत्री के रूप में मणिपुर को शांति और विकास के पथ पर वापस लाया, ओकराम इबोबी सिंहजी एचएम की बैठक में कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करेंगे। उनके विशाल अनुभव को देखते हुए उनकी बात पूरी गंभीरता से सुनी जानी चाहिए। उनकी यह टिप्पणी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा शनिवार को मणिपुर की स्थिति पर चर्चा के लिए बुलाई गई सर्वदलीय बैठक से पहले आई है।

कांग्रेस जातीय हिंसा पर प्रधानमंत्री की चुप्पी पर सवाल उठा रही है, इसमें 3 मई को पहली बार भडक़ने के बाद से अब तक 120 लोग मारे गए हैं, 400 से अधिक घायल हुए हैं और लगभग 50,650 पुरुष, महिलाएं और बच्चे विस्थापित हुए हैं।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES