Saturday, January 25, 2025
Homeउत्तराखंडकांग्रेस विधायक हरीश धामी ने पीएम मोदी का हाथ जोड़कर जताया आभार

कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने पीएम मोदी का हाथ जोड़कर जताया आभार

वीडियो जारी कर पीएम मोदी व सीएम धामी की तारीफ की, मची हलचल

देखें वीडियो

कांग्रेस नेता आर्य व मेहरा पीएम के कुमाऊं दौरे की कर चुके हैं आलोचना

धारचूला। बेशक कांग्रेस के बड़े नेता यशपाल आर्य व करण माहरा पीएम मोदी के कुमाऊं दौरे को असफल करार दे रहे हों। लेकिन उनकी ही पार्टी व सीमान्त धारचूला से कांग्रेसी विधायक हरीश धामी ने पीएम मोदी व सीएम धामी की शान में कसीदे पढ़ दिए। धारचूला से कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने पीएम मोदी सीमान्त इलाके के दौरे के लिए हाथ जोड़ कर आभार जताया है। यहां जारी वीडियो में हरीश धामी ने कहा कि पीएम मोदी के सीमान्त इलाके में आने से धारचूला ही नहीं वरन प्रदेश के पर्यटन को गति मिलेगी। यही नहीं, सीमान्त इलाके के रुके विकास कार्यों को भी गति मिलेगी।

इधर, आर्य व माहरा के पीएम मोदी के दौरे को हवा हवाई बताने के बाद कांग्रेस विधायक हरीश धामी के वीडियो ने पार्टी के लिए नई मुसीबत खड़ी कर दी है। गौरतलब है कि लगभग साल भर पहले कांग्रेस विधायक हरीश धामी के भाजपा में जाने की चर्चा थी। उनका सीएम पुष्कर धामी के लिए धारचूला विधानसभा सीट छोड़ने की अफवाह भी तेजी से उड़ी थी। लेकिन बाद इन हरीश धामी ने भाजपा में जाने की खबरों का खंडन कर दिया था।

फिलहाल, ताजे वीडियो ने प्रदेश की राजनीति को नये सिरे से गर्मा दिया है।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES