उत्तरकाशी/देहरादून (हि. डिस्कवर)
लगता है उत्तरकाशी के जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण की मुसीबतें फिर बढ़ने वाली हैं क्योंकि अब न्यायलय के आदेश पर उन्हें गबन का दोषी पाए जाने की एसआईटी जांच से गुजरना पड़ेगा । सम्भावनाऐं ये भी हैं कि इस प्रकरण पर उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है।
अपर सचिव उत्तराखंड शासन रिद्धिम अग्रवाल द्वारा पुलिस महानिदेशक को लिखे पत्र में माननीय उत्तराखंड उच्च न्यायालय नैनीताल में रिट याचिका संख्या 97/2022 (एम एस) दीपक बिजल्वाण बनाम राज्य एवं अन्य में माननीय न्यायालय द्वारा 27-01-2022 आदेश पारित किया गया।
पत्र सौजन्य – inkpoint.in
न्यायालय के आदेश के बाद शासन द्वारा पुलिस महानिदेशक को लिखे पत्र में एसआईटी टीम का गठन किया गया है जिसमें एन एस नपच्याल पुलिस उपमहानिरीक्षक सीआईडी को अध्यक्ष, प्रदीप राय पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी सदस्य, पुलिस अधीक्षक सीआईडी देहरादून तथा पंचायती राज विभाग से एक अन्य नोडल अफसर सदस्य के रूप में शामिल किए गये हैं।
बहरहाल पुनः प्रकरण खुलने के बाद जहां एक ओर जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण के लिए यह कहावत “थूकूँ तो दूध और घूटूँ तो गला जलेगा” चरितार्थ हो रही है क्योंकि वह सिर्फ जिला पंचायत अध्यक्ष होने के साथ-साथ यमुनोत्री बिधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याक्षी भी हैं।