Saturday, September 7, 2024
Homeउत्तराखंडजिला योजना के कार्यो को तय समय सीमा के भीतर पारदर्शी और...

जिला योजना के कार्यो को तय समय सीमा के भीतर पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण तरीके से करें पूरा-रेखा आर्या

जिला योजना की बैठक में प्रभारी मंत्री रेखा आर्या ने बेस हॉस्पिटल में आ रही पानी की समस्या को लेकर अधिकारियों पर जताई नाराजगी, लगाई फटकार, कहा समस्या को जल्द करें दूर।

भारी मंत्री रेखा आर्या की अधिकारियों को दो टूक कहा अधिकारी अपने कार्य करने की शैली में लाएं सुधार।

नैनीताल जनपद की प्रभारी मंत्री रेखा आर्या ने ली जिला योजना की बैठक,बैठक में कुल 70 करोड 20 लाख 50 हजार का परिव्यय हुआ अनुमोदित।

हल्द्वानी/नैनीताल 19 जून 2024(हि. डिस्कवर)

जनपद प्रभारी मंत्री रेखा आर्या ने प्रसार प्रशिक्षण केंद्र बागजाला,हल्द्वानी में जिला नियोजन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक ली। जिला योजना की बैठक में कुल 70 करोड 20 लाख 50 हजार का परिव्यय अनुमोदित हुई जिसमें की पिछले वर्ष के सापेक्ष 8.03 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।जनपद के लिए अनुमोदित परिव्यय में से सामान्य के लिए 55 करोड़ 92 लाख 10 हजार, स्पेशल कंपोनेंट सब प्लान(SCSP) योजना के लिए 13 करोड 47 लाख 30 हजार और ट्राइबल सब प्लान(TSP) के लिए 81 लाख 10 हजार का परिव्यय अनुमोदित किया गया।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि आज की बैठक में जनपद नैनीताल के विकास कार्यो पर चर्चा हुई तथा अधिकारियों को विकास कार्यो को पारदर्शी , गुणवत्तापूर्ण तरीके से तय समय सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि स्थानीय प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं का चयन करें साथ ही योजनाओं की मूल भावना को साकार रूप दिया जा सके इसके लिए जनप्रतिनिधियों व अधिकारी आपसी समन्वय से समाज हित में कार्य को पूर्ण करें।उन्होंने कहा जिला योजना के अन्तर्गत जो नये कार्य के प्रस्ताव लिये जा रहे हैं उन्हें निर्धारित अवधि में पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

वहीं इस दौरान प्रभारी मंत्री को जनप्रतिनिधियों ने बेस हॉस्पिटल में आ रही पानी की समस्या सहित कई अन्य समस्याओं के संबंध में अवगत कराया जिसे लेकर प्रभारी मंत्री ने संबंधित अधिकारियों से नाराजगी व्यक्त करते हुए फटकार लगाई और सभी समस्याओं को अतिशीघ्र दूर करने के दिशा निर्देश दिए।

प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि यदि जनता को किसी भी प्रकार से किसी भी चीज में परेशानी उठानी पड़ती है तो इसके लिए वह सीधे रूप से जिम्मेदार हैं।अधिकारियों को अपने कार्य करने की शैली में सुधार लाने की आवश्यकता है।कहा कि आज की बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा जिन भी समस्याओं से अवगत कराया गया है,यदि इन समस्याओं का समाधान तय समय सीमा के भीतर नही किया जाता है तो इसके लिए अधिकारी जिम्मेदार होंगे।उनकी जिम्मेदारी तय की जाएगी ताकि वह तय समय मे कार्य करें।

इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती बेला तोलिया, विधायक बंसीधर भगत, विधायक डा0 मोहन सिंह बिष्ट, विधायक श्रीमती सरिता आर्या, ब्लाक प्रमुख श्रीमती रेखा रावत,ब्लॉक प्रमुख श्रीमती गीता बिष्ट,मुख्य विकास अधिकारी श्री अशोक कुमार पांडेय,जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी श्री मुकेश नेगी सहित जिला पंचायत सदस्य व विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES

ADVERTISEMENT