Wednesday, January 15, 2025
HomeUncategorizedबजाज इलेक्ट्रिकल्स को एसबीपीडीसीएल से मिला 565 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट

बजाज इलेक्ट्रिकल्स को एसबीपीडीसीएल से मिला 565 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट

नई दिल्ली। बजाज इलेक्ट्रिकल्स की ईपीसी इकाई को ‘साउथ बिहार पावर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी लिमिटेड’ (एसबीपीडीसीएल) से 564.87 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला है।कंपनी ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि यह अनुबंध संशोधित वितरण क्षेत्र योजना के अंतर्गत घरेलू इकाई एसबीपीडीसीएल द्वारा वस्तुओं और सेवा की आपूर्ति से संबंधित है।

कंपनी ने कहा कि बिहार के सासाराम और मुंगेर क्षेत्र में बिजली आपूर्ति के वितरण संबंधी बुनियादी ढांचे के विकास के लिए संयंत्रों की आपूर्ति और उनकी अवस्थापना भी इस अनुबंध का हिस्सा है।बजाज इलेक्ट्रिकल्स ने कहा, ये परियोजनाएं कॉन्ट्रैक्ट जारी होने के 30 महीनों के अंदर पूरी होंगी। इनका कुल मूल्य 564.87 करोड़ रुपये है।बजाज इलेक्ट्रिकल्स देश के अग्रणी औद्योगिक घराने बजाज समूह का हिस्सा है। वित्त वर्ष 2021-22 में इसका कारोबार 4,813 करोड़ रुपये रहा था।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES