Wednesday, January 21, 2026
Homeउत्तराखंड₹8475 रुपये की नौकरी बजाने बंदूक व टिपिन लेकर निकल पड़े कर्नल...

₹8475 रुपये की नौकरी बजाने बंदूक व टिपिन लेकर निकल पड़े कर्नल अजय कोठियाल। चम्पावत में महिला सशक्तिकरण व बाल विकास विभाग में मिली सिक्युरिटी गार्ड की नौकरी।

देहरादून (हि. डिस्कवर)।

लेफ्ट रैट..लेफ्ट रैट,कान्धम लटक्यूँ च बैग.…..! सुबह जब एक पत्र फेसबुक पर घूम रहा था तब कई तरह की कय्यासबाजी थी। कई ज्यादा ही बुद्धिजीवी अपनी अकल भांज रहे थे लेकिन ये क्या शाम होते -होते तो कर्नल अजय कोठियाल सचमुच ही बन्दूक उठाये व टिफिन लेकर चल पड़े चौकीदारी करने।

सुना है कि उन्हें चम्पावत में महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग चंपावत में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी मिली है। उन्होंने आरोप लगाया कि इसके लिए उनसे 25 हजार रुपये लिए गए हैं। इसका मतलब वह अजय कोठियाल और कोई नहीं थे बल्कि आम आदमी पार्टी के नेता कर्नल कोठियाल ही थे जिन्हें नौकरी की एवज में 25हजार रुपये देने पड़े।

उन्हें चम्पावत में 7 दिन के अंदर जॉइनिंग देनी है जिसकी एवज में उन्हें ₹8,475 मासिक वेतन दिया जायेगा। आम आदमी पार्टी की ओर से उत्तराखंड में सीएम पद के उम्मीदवार (सेनि.) कर्नल अजय कोठियाल मंगलवार को हाथ में लंच बॉक्स और बंदूक लेकर चौकीदार की नौकरी ज्वाइन करने सचिवालय पहुंचे।

यह सब महज कोई ड्रामा नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश में ब्लैक लिस्टेड “A Square” नामक कम्पनी ने अपने लख़नऊ आफिस से जिन अजय कोठियाल को पत्र प्रेषित किया है वे कर्नल अजय कोठियाल ही हैं।  उन्होंने बताया कि उन्हें महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग चंपावत में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी मिली है। उन्होंने आरोप लगाया कि इसके लिए उनसे 25 हजार रुपये लिए गए हैं।

बहरहाल “A Square” कम्पनी पर इस से पूर्व भी कई सवालिया निशान लगे हैं लेकिन मजाल क्या है शासन प्रशासन ने इस पर कोई संज्ञान लिया हो। फिलहाल यहां आम आदमी पार्टी ने जो प्रत्यक्ष प्रमाण पेश कर दिए हैं वे पूर्व में प्राप्त अभ्यर्थियों के फोन कॉल से ज्यादा मजबूत सबूत कहे जा सकते हैं।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES