Tuesday, February 4, 2025
Homeउत्तराखंडउत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ में कुमराड़ा और बल्डोगी व रुद्रप्रयाग जिले के नरकोटा...

उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ में कुमराड़ा और बल्डोगी व रुद्रप्रयाग जिले के नरकोटा में बादल फटा। भारी तबाही लेकिन जनहानि की खबर नहीं।

देहरादून (हि. डिस्कवर)

प्रदेश के उत्तरकाशी व रुद्रप्रयाग जनपद में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए दोनों ही जनपद के जिलाधिकारियों को तत्काल कार्यवाही के निर्देश देने हुए कहा है कि नुकसान का आंकलन कर फौरन राहत राशि सम्बंधित लोगों को पहुंचाई जाय।

ज्ञात हो कि पहली घटना रुद्रप्रयाग जिले के नरकोटा की है, जहां बादल फटने से 12 घरों में मलबा घुस गया व इसी जनपद के  खांकरा में एक ढाबा बह गया। बदरीनाथ हाइवे नरकोटा और खांकरा के बीच कई स्थानों पर मलबा आने से क्षतिग्रस्त हो गया है।  अतिवृष्टि से एक बुलेरो वाहन और मोटरसाइकिल भी हाइवे कका किनारा धंसने सड़क के सड़क के मलवे में समाती हुई नीचे जा गिरी। बहरहाल यहां किसी भी प्रकार की जन हानि की सूचना नहीं है।

वहीं दूसरी घटना के अनुसार उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ में कुमराड़ा और बल्डोगी गांव के पास बादल फटा। कुमराड़ा गांव में एक मकान पूरी तरह जमींदोज हुआ, जिसमें दो भैंस और एक बकरी की मौत हुई। चार मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए और खेतों को भी भारी नुकसान हुआ।

खबर लिखे जाने तक बचाव व राहत टीम दोनो जिलों के इन गांवों तक पहुंच गई है व स्थिति का सही आंकलन करने में जुट गई है।

 

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES