Thursday, December 5, 2024
HomeUncategorizedबाल मजदूरी के लिए पंजाब लाए जा रहे थे बच्चे, चाइल्ड लाइन...

बाल मजदूरी के लिए पंजाब लाए जा रहे थे बच्चे, चाइल्ड लाइन टीम ने 11 नाबालिगों का किया रेस्क्यू

लखनऊ। बिहार के कटिहार से बाल मजदूरी के लिए ट्रेन से पंजाब के अमृतसर ले जाए जा रहे 11 बच्चों को चाइल्डलाइन ने लखनऊ में रेस्क्यू किया है। चाइल्डलाइन टीम को बचपन बचाओ आंदोलन के कार्यकर्ताओं से सूचना मिली कि बाल श्रम के उद्देश्य से आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन में सवार 15 बच्चों को कटिहार से अमृतसर ले जाया जा रहा है।

चाइल्डलाइन के समन्वयक विवेक शर्मा ने कहा, हमारी टीम ने दो वयस्कों के साथ 11 नाबालिग लडक़ों का पता लगाया और बुधवार को ऐशबाग रेलवे स्टेशन (लखनऊ) पर उनको उतार लिया।

पूछताछ के दौरान बच्चों ने खुलासा किया कि वे बिहार के दो लोगों के साथ अमृतसर जा रहे थे, जो उन्हें काम के लिए वहां ले जा रहे थे। बचाव दल में चाइल्डलाइन लखनऊ और चाइल्डलाइन रेल कर्मचारी, एंटी-ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के अधिकारी, आरपीएफ अधिकारी और जीआरपी अधिकारी शामिल थे। पूछताछ और जांच अभी जारी थी। शर्मा ने कहा, सीडब्ल्यूसी को सूचित कर दिया गया है और बच्चों को मोहन रोड आश्रय गृह ले जाने की संभावना है।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES