Sunday, October 6, 2024
Homeउत्तराखंडजनता का मुख्यसेवक जनता के बीच, जनकल्याणकारी योजनाओं का लिया फीडबैक

जनता का मुख्यसेवक जनता के बीच, जनकल्याणकारी योजनाओं का लिया फीडबैक

देहरादून। प्रातः काल गरुड़ क्षेत्र के भौन खोला गांव में स्थानीय लोगों से मिलकर सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का फीडबैक लिया। इस दौरान ग्रामवासियों से उनकी समस्याएं भी सुनी और उनके अतिशीघ्र निराकरण हेतु आश्वासन दिया।

गरुड़ क्षेत्र की जनता के अंदर सरकार के कामकाज के प्रति दिखे संतोष के भाव से यह स्पष्ट है कि देवतुल्य जनता ने इस उपचुनाव में भाजपा को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाने का मन बना लिया है।

इस दौरान समस्त ग्रामवासियों से क्षेत्र के निर्बाध विकास हेतु आने वाली 5 तारीख को बागेश्वर उपचुनाव में अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग कर भाजपा प्रत्याशी श्रीमती पार्वती दास को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES