Monday, July 14, 2025
HomeUncategorizedगृहमंत्री अमित शाह से मिले मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, जनहित से जुड़े...

गृहमंत्री अमित शाह से मिले मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, जनहित से जुड़े कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा।

नई दिल्ली (हि. डिस्कवर) ।

दिल्ली प्रवास के दौरान गृहमंत्री अमित शाह से भेंट कर राज्य से सम्बंधित विभिन्न विषयों पर सार्थक चर्चा की।चाहे कोविड प्रबंधन हो या राज्य में आई कोई आपदा अथवा वनों में लगी आग, हर बार हमें गृह मंत्रालय का त्वरित सहयोग मिला है। गृह मंत्रालय की ओर से NDRF की टीम व आवश्यकतानुसार चॉपर तत्काल उपलब्ध करवाए गए। उसके लिए मैंने समस्त देवभूमि वासियों की ओर से माननीय गृह मंत्री का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।

बॉर्डर इनर लाइन व अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी गृहमंत्री से सार्थक चर्चा हुई। माननीय गृह मंत्री ने सभी प्रकार के सहयोग के लिए आश्वस्त किया है व भविष्य में भी किसी आपदा की स्थिति में तत्काल सहायता का भरोसा दिया है। हमें विश्वास है कि उनका मार्गदर्शन और सहयोग हमें सदा ऐसे ही मिलता रहेगा।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES