Thursday, January 22, 2026
Homeलोक कला-संस्कृतिमुख्यमंत्री ने किया 'हमारा हिन्दुस्तान, उत्तराखंड हज 2021' पुस्तक का विमोचन।

मुख्यमंत्री ने किया ‘हमारा हिन्दुस्तान, उत्तराखंड हज 2021’ पुस्तक का विमोचन।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह ने सचिवालय में ‘हमारा हिन्दुस्तान, उत्तराखंड हज 2021’ पुस्तक का विमोचन किया। यह पुस्तक उत्तराखण्ड राज्य हज समिति द्वारा उत्तराखण्ड राज्य से हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों की सुविधा हेतु प्रकाशित की गई है ।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि हज यात्रियों के लिए प्रकाशित की गई इस पुस्तक में केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का समावेश किया गया है। यह पुस्तक हज यात्रियों के मार्गदर्शन के साथ-साथ आमजन के लिए भी लाभदायक सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि प्रदेश के सभी वर्गों एवं उनके सामाजिक व सांस्कृतिक विकास की धारणा को बल मिले। उत्तराखण्ड राज्य हज समिति द्वारा हाजियों की सुविधा हेतु किये जाने वाले कार्य सराहनीय है।

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल अध्यक्ष राज्य हज समिति शमीम आलम, अब्दुल सत्तार अंसारी, सरफराज जाफरी, हाफिज असलम कादरी, योगेश अग्रवाल, कुलदीप कुमार, मोहम्मद मीसम, रईस अहमद आदि उपस्थित थे।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES