Sunday, September 14, 2025
Homeउत्तराखंडमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दून अस्पताल में भर्ती वरिष्ठ पत्रकार श्री...

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दून अस्पताल में भर्ती वरिष्ठ पत्रकार श्री मोहन भुलानी का हालचाल जाना

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वरिष्ठ पत्रकार डॉ. मोहन भुलानी का हाल जानने पहुँचे दून अस्पताल

चिकित्सकों को दिए जरूरी निर्देश, सरकार की ओर से हर सम्भव मदद का आश्वासन

अपर सचिव मुख्यमंत्री एवं महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी भी रहे मौजूद

देहरादून (हि. डिस्कवर)

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को राजकीय दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय पहुंचकर वहां भर्ती वरिष्ठ पत्रकार मोहन भुलानी से भेंट की और उनका कुशलक्षेम जाना।

मुख्यमंत्री ने भुलानी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य की स्थिति की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने परिजनों से भी मुलाकात कर उनका हालचाल पूछा और उन्हें हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पत्रकारों के योगदान को सदैव सम्मान की दृष्टि से देखती है और संकट की घड़ी में उनके साथ खड़ी है। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए कि भुलानी के उपचार में किसी प्रकार की कमी न रहे और समुचित देखभाल सुनिश्चित की जाए।

उत्तराखंड के वरिष्ठ पत्रकार और अंग्रेजी साप्ताहिक ‘डेमोक्रेसी एक्सप्रेस’ के संपादक डॉ. मोहन भुलानी को शनिवार दोपहर हार्ट अटैक आया। उन्हें तत्काल दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. अमर उपाध्याय की देखरेख में उनका उपचार जारी है। डॉक्टरों के अनुसार उनकी तबीयत पहले से बेहतर है और उन्हें CCU वार्ड में गहन निगरानी में रखा गया है।

इस अवसर पर अपर सचिव बंशीधर तिवारी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, अस्पताल प्रशासन एवं पत्रकारगण उपस्थित रहे।

पत्रकार व समाजसेवी भी दून अस्पताल पहुँचे

डॉ भुलानी विगत 35 से अधिक वर्षों से मीडिया में सक्रिय हैं। उन्होंने प्रिंट, इलोक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेट फॉर्म में कार्य किया है। इस मौके पर पत्रकारिता जगत से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार अविकल थपलियाल, मनोज इष्टवाल, सुनील गुप्ता, ज्योत्सना बौठियाल, रवि नेगी, एस. पी. शर्मा, अजित पठानिया, शिब प्रसाद सती, अर्जुन सिंह रावत, उमाशंकर कुकरेती सहित कई पत्रकार साथी अस्पताल पहुँचे।
इसके अलावा समाजसेवी उदित घिल्डियाल, इन्द्र सिंह नेगी, अजित नेगी, राहुल वशिष्ठ सहित अन्य लोगों ने भी भुलानी जी के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES