Thursday, July 31, 2025
Homeउत्तराखंडचौंदकोट की बेटी क्या लव जिहाद का शिकार हुई। पश्चिम बंगाल बॉर्डर...

चौंदकोट की बेटी क्या लव जिहाद का शिकार हुई। पश्चिम बंगाल बॉर्डर के बॉर्डर से पकड़कर वापस लाये।

सतपुली/पौड़ी गढ़वाल (हि. डिस्कवर)

यूँ तो हम हर बात अपनी गलतियों को भी पुलिस पर थोप देते हैं लेकिन यहां मामला कुछ और है। पौड़ी गढ़वाल के चौंदकोट क्षेत्र की 17 बर्षीय लड़की जब लव जिहाद का शिकार हुई और उसकी ढूंढ की गई तब सतपुली पुलिस उसकी लोकेशन ट्रेस करती हुई पश्चिम बंगाल के बॉर्डर तक जा पहुंची। जहां से उसे वापस सकुशल लाया जा सका।

(फ़ाइल फोटो थाना सतपुली)

लडकी के पिता से हुई फोन पर बातचीत में उन्होंने बताया कि लड़की अभी 17 साल की है व आज उसे पौड़ी कोर्ट में पेश किया जाना है। उन्होने बताया कि वह सपरिवार बच्चों को पढ़ाने के लिए सिमारखाल किराए के मकान में रहते हैं। बेटी एकेश्वर के राजकीय कन्या पाठशाला में पढ़ती है। कोरोना काल के दौरान उसने कहा कि घर से ही पढ़ाई होनी है इसलिए उसे मोबाइल चाहिए। उसे मोबाइल खरीदकर दिया और कब उसे सोनु मोनू बनकर अकलम नामक मुस्लिम जो पाटीसैण में ध्याडी मजदूरी करता था, प्रेम जाल में फंसाया हमें ज्ञान तक नहीं हुआ।

हमें तो यही लगता था कि यह मोबाइल पर स्कूल का काम कर रही है इसलिये हम उसे टोकते नहीं थे कि कहीं उसकी पढ़ाई में व्यवधान न पढ़ जाय। हमें क्या पता था कि एक दिन हमें इस मोबाइल के कारण इतनी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी।

उन्होने बताया कि पश्चिम बंगाल बॉर्डर से बेटी को तो पुलिस ले आई लेकिन अकलम भाग निकला। उसके छोटे भाई को पुलिस उठा भी लाई लेकिन उसके बावजूद भी उसका अता-पता नहीं चल पाया। उन्हें लगता है कि यह एक बड़ा गिरोह है जो हम जैसे लोगों की बेटियों को बहला फुसलाकर भगा ले जाते हैं व अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेच देते हैं।

बहरहाल यह घटना ह्यूमेन ट्रैफिकिंग से जुड़ी हुई लगती है। कुमाऊ व गढ़वाल मंडल में आये दिन ऐसी घटनाएं घटित हो रही हैं फिर भी हम कच्चे लाभ के लिए ऐसे लोगों को किराए पर मकान व रोजगार दे रहे हैं जिनकी हमें पहचान नहीं है। अब इस बेटी का ही सन्दर्भ ले लीजिएगा। अकमल या अकलम नामक यह व्यक्ति पश्चिम बंगाल का है या रोहिंग्या..इसका खुलासा अभी करना शेष है। हर माँ को चाहिये कि वह समय समय पर अपनी बेटियों पर निगाह रखे। उस से दोस्ताना रिश्ते रख उसे जानने का यत्न करे। व समय असमय पर उसके मोबाइल को अचानक चेक करे। कहीं ये तो नहीं कि कच्ची उम्र में हमारी बेटियां विपरीत सैलाव में बहती हमसे बहुत दूर निकल गयी हैं।

बहरहाल इस लड़की को आज कोर्ट में पेश किया जा रहा है जहां इसके बयान दर्ज होंगे। अब कोर्ट में पेश होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी कि यह मामला लव जिहाद से जुड़ा हुआ है भी या नहीं।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES