Tuesday, March 25, 2025
HomeUncategorizedअगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर में बारिश व बर्फबारी की संभावना

अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर में बारिश व बर्फबारी की संभावना

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटों के दौरान बारिश और बर्फबारी हुई। मौसम विभाग के कार्यालय ने कहा कि हल्की बारिश व बर्फबारी के आसार अभी भी  है। मौसम विज्ञान (एमईटी) विभाग के एक अधिकारी ने कहा, अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर में हल्की बारिश व बर्फबारी होने की संभावना है।

श्रीनगर में 6.5, पहलगाम में 1.7 और गुलमर्ग में माइनस 0.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा। लद्दाख क्षेत्र के द्रास शहर में न्यूनतम तापमान माइनस 4.5, कारगिल में माइनस 2.4 और लेह में माइनस 4.8 डिग्री सेल्सियस रहा। जम्मू में 12.7, कटरा में 11.6, बटोटे में 5.6, बनिहाल में 5.8 और भद्रवाह में 5.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES