Thursday, March 13, 2025
Homeउत्तराखंडपानी के तेज बहाव में लापता हुआ कार सवार, SDRF ने बरामद...

पानी के तेज बहाव में लापता हुआ कार सवार, SDRF ने बरामद किया शव

देहरादून। आपदा कंट्रोल रूम देहरादून थाना सहसपुर द्वारा सूचना नोट कराई गई कि शीशम बाड़ा शेरपुर शिमला बायपास मार्ग पर एक कार नदी में बह गई है, जिसमें 3 व्यक्ति सवार थे। दो व्यक्तियों को स्थानीय लोगों व जिला पुलिस द्वारा सकुशल निकाल दिया गया है। एक व्यक्ति लापता है ,जिसकी सर्चिंग की जानी है। उपरोक्त सूचना पर SDRF रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची व सघन सर्च अभियान चलाया गया।

गौरतलब है कि शनिवार देर रात कार सवार तीनो व्यक्ति पोंटा साहिब से अपने रिश्तेदार से मिलकर घर वापस जा रहे थे तभी शिमला बाईपास के सिंघनीवाला से धर्मा वाला जाने वाले मार्ग पर श्री राम स्कूल के पास रपटे में पानी के बहाव में फंस गए। कार सवार दो व्यक्तियों मुकेश शर्मा निवासी थाना नेहरू कॉलोनी व अनिल कुमार निवासी चंद्रबनी देहरादून को जिला पुलिस व स्थानीय लोगों द्वारा बमुश्किल बचाया गया परन्तु तीसरा व्यक्ति पानी में बह कर लापता हो गया SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा गहन सर्चिंग के दौरान लापता व्यक्ति के शव को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

मृतक :-
1. राजकुमार पाल उम्र 65 वर्ष निवासी बंजारावाला कारगी चौक देहरादून

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES