Thursday, February 6, 2025
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड में आईएएस-पीसीएस अधिकारियों के बंपर तबादले। तीन जिलों के जिलाधिकारियों के...

उत्तराखंड में आईएएस-पीसीएस अधिकारियों के बंपर तबादले। तीन जिलों के जिलाधिकारियों के तबादले।

देहरादून (हि. डिस्कवर)।

ओम प्रकाश के मुख्य सचिव बनते ही दर्जन भर अफसरों के ताबड़तोड़ तबादलों ने आज सचिवालय का माहौल गर्माकर रख दिया। 08 आईएएस अफसरों के साथ 05 पीसीएस अफसरों के तबादलों ने इस कयास को और पुख्ता कर दिया है कि मुख्य सचिव अब दिन बचे हुए सालों में सरकार की छवि को सुधारने का यत्न करेंगे।

वहीं मुख्यमंत्री के उधमसिंह नगर दौरे के दौरान यह समझा जा रहा था कि जिलाधिकारी खैरवाल पर गाज गिरेगी लेकिन यहां बेहद कूटनीतिक तरीके से मुख्यमंत्री ने विधायक शुक्ला को भी पुचकार दिया और जिलाधिकारी नीरज खैरवाल को और ताकतवर बनाकर अपने विभाग में शामिल कर कुछ अलग सा सन्देश भी राजनीति के धुरंधरों के बीच दे दिया है।

उधर डीएम उत्तरकाशी आशीष कुमार चौहान को नागरिक उड्डयन का अपर सचिव बनाकर उन्हें देहरादून बुला दिया गया इसके पीछे लोगों का मानना है कि बड़कोट क्षेत्र के लोगों द्वारा लगातार स्थायी एसडीएम की मांग से ध्यान बंटाने के लिए यह स्थानांतरण किया गया है लेकिन यह तर्क कारगर नजर नहीं आता क्योंकि जिलाधिकारी चौहान का वैसे भी जिलाधिकारी उत्तरकाशी के रूप में कार्यकाल पूरा होने वाला था।

ट्रांसफर लिस्ट के मुताबिक 8 आईएएस अधिकारियों और 5 पीसीएस अधिकारी के तबादले किए गए हैं देखिए पूरी लिस्ट:-

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES