देहरादून (हि. डिस्कवर)।
बर्षों से सुगम में जमे लगभग 49 शिक्षक, शिक्षिकाओं का स्थानांतरण देहरादून से जौनसार भावर क्षेत्र में कर दिया गया है जिससे स्पष्ट यह लगता है कि इस बार लेन-देन की परंपरा पर काफी अंकुश लगा है।
शिक्षा विभाग से जुड़े सूत्रों का कहना है कि ये तो होना ही था क्योंकि इस समय निदेशक माध्यमिक शिक्षा श्रीमती सीमा जौनसारी हैं जोकि जौनसार बावर क्षेत्र की हैं। लेकिन स्थानांतरण बेसिक के हुए हैं वह भी प्रमोशन के साथ…। और इसमें कहीं सीमा जौनसारी संलिप्त हो ऐसा नहीं कहा जा सकता क्योंकि वह नियमों के आधार पर चलने वाली अधिकारी है, यही कारण भी था कि उनसे बेसिक शिक्षा का दायित्व वापस ले लिया गया था। अब देखना यह होगा कि क्या ये सभी अध्यापक, अध्यापिकाएं सम्बंधित विद्यालयों में जॉइनिंग करेंगे?
बहरहाल इस बार लग रहा है कि जौनसार बावर के वे सभी विद्यालय सरसब्ज होने वाले हैं जहां छात्र तो हैं लेकिन पढ़ाने वाले अध्यापकगण नहीं हैं। जिन अध्यापकों का स्थानांतरण हुआ है उनकी लिस्ट निम्नवत देखिये:-




