पुरोला उत्तरकाशी (हि. डिस्कवर)
जनपद के रवाई घाटी क्षेत्र अंतर्गत पुरोला के नजदीक बिल्सी छानी के पास कुछ देर पूर्व एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है जिसमें 5 लोग सवार थे दो की मौके पर ही मृत्यु हो गई है तीन लोग घायल थे जिन्हें पुरोला हॉस्पिटल भिजवाया गया है।
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार पांचों ही लोग करड़ा गांव पुरोला निवासी थे जो नौगांव से करड़ा देव पूजा में शामिल होने जा रहे थे। मृतकों में सुनील पुत्र देवेंद्र व धीरज पुत्र भादरु करड़ा गांव व घायल में नीरज पुत्र राम कृष्ण रतूड़ी, विपिन कंडारी पुत्र जयेंद्र सिंह व आनन्द रावत पुत्र स्व. जुद्धवीर सिंह शामिल हैं।