Sunday, July 13, 2025
HomeUncategorizedदिन- प्रतिदिन महंगी होती जा रही दो वक्त की रोटी, पहले के...

दिन- प्रतिदिन महंगी होती जा रही दो वक्त की रोटी, पहले के मुकाबले प्रति किलो एक रुपये और महंगा हुआ आटा

दिल्ली- एनसीआर। दो वक्त की रोटी दिन प्रतिदिन महंगी होती जा रही है। आटा पहले के मुकाबले प्रति किलो एक रुपये और महंगा हो गया है। बाजार में 35 रुपये किलो बिकने वाला आटा अब 36 रुपये का हो गया है। इससे ब्रेड के रेट भी बढ़ गए। जनवरी में चार बार रेट बढ़ चुके हैं। बढ़ती महंगाई के कारण लोग परेशान नजर आ रहे हैं, वहीं गृहणियों का बजट बिगड़ रहा है।

नए साल में लोगों को एक के बाद एक महंगाई के झटके लग रहे हैं। आटे के दाम में हो रही बेतहाशा बढ़ोतरी से लोगों की थाली में रोटियां कम होती जा रही है। इसके अतिरिक्त ब्रेड के दाम में भी 5 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। एनआईटी-5 स्थित श्री कृष्ण किराना स्टोर संचालक मुकेश शर्मा ने बताया कि प्रदेश में गेहूं की कमी होने के कारण इस महीने औसतन 4 बार गेहूं के रेट में बढ़ोतरी हुई है। पिछले बीस दिनों में आटे के रेट में 6 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल नवंबर-दिसंबर में 10 किलो आटे के थैले की कीमत 300 थी जो कि जनवरी में 360 रुपये हो गई है। उनका कहना है कि सरकार द्वारा ठोस कदम नहीं उठाए गए तो भविष्य में आटे का दाम और अधिक बढ़ सकता है।

ब्रेड के भी भाव बढ़े

आटा महंगा होने से ब्रेड के भी भाव बढ़ गये हैं। 700 ग्राम ब्रेड के पैकेट की कीमत दो दिन पहले 50 रुपये थी जो कि अब 52 हो गई है, जबकि ब्राउन ब्रेड की कीमत 50 रुपये से 55 हो गई है। एनआईटी एक स्थित कृष्णा ट्रेडर्स संचालक विवेक चौधरी ने बताया कि आटा के दाम आसमान छू रहे हैं। पिछले सप्ताह 10 किलो आटा के थैले को कीमत 350 रुपये थी जो अब 360 रुपये हो गई है। इसके अलावा मैदा के रेट पर बढ़े हैं। वहीं, दाल के दाम में भी 10 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। उड़द और अरहर की दाल 110 रुपये किलो बिक रही है। आटे के रेट बढ़ गए हैं। नया साल महंगाई लेकर आया है। सामान महंगा होने से फुटकर के रेट में भी तेजी आई है।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES