Wednesday, February 12, 2025
HomeUncategorizedआलिया और रणवीर की इस मूवी के कैमियों में नजऱ आएँगे शाहरुख़...

आलिया और रणवीर की इस मूवी के कैमियों में नजऱ आएँगे शाहरुख़ खान

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को बड़े परदे पर देखने के लिए बेसब्री से इन्तजार कर रहे है। बीते दिनों रिपोर्ट्स में सुनने को मिला था आया था कि अभिनेता सलमान खान स्टारर टाइगर 3 में कैमियो करते हुए दिखाई देने वाले है। वहीं अब ताजा अपडेट के अनुसार शाहरुख खान मशहूर निर्माता-निर्देशक करण जौहर की फिल्म रॉक और रानी की प्रेम कहानी में भी एक स्पेशल रोल में नजऱ आने वाले है।

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में होगा शाहरुख खान का कैमियो: मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि करण जौहर के निर्देशन में बन रही मूवी में शाहरुख खान कैमियो करते दिखाई देने वाले है। मूवी के लिए काजोल का नाम भी सुनने के लिए मिला है लेकिन उन्होंने अभी सहमती नहीं जताई है। हालांकि वह दोस्त करण की मूवी को लेकर बहुत उत्साहित हैं। जबकि शाहरुख ने करण को अपनी हरी झंडी दिखा दी है  क्योंकि वह उन्हें कभी ना नहीं कह सकते। करण और शाहरुख की दोस्ती की चर्चा इंडस्ट्री में बहुत वक़्त से चली आ रही है। शाहरुख आने वाले दिनों में कैमियो की शूटिंग करने वाले है। कहा जा रहा है कि ये स्पेशल गाना होने वाला है । शाहरुख खान ने बिना कोई सवाल किए करण जौहर की फिल्म की शूटिंग के लिए हां भी कर चुके है।

करण जौहर के लिए बेहद खास है ये फिल्म: खबरों की माने तो करण जौहर की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फैंस के लिए एक विजुअल ट्रीट है और वो इसे खास बनाने में कोई कसर नहीं छोडऩे वाले है। शाहरुख खान को मूवी में इसलिए लिया गया है क्योंकि वो किंग ऑफ रोमांस कर रहे है। बतौर निर्देशक करण जौहर अपने फैंस को कभी निराश नहीं करना चाहते हैं। इसके पूर्व शाहरुख खान ने करण जौहर की फिल्म ए दिल है मुश्किल के लिए कैमियो किया था।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES