Saturday, August 23, 2025
Homeउत्तराखंडभाजपा बनाम कांग्रेस का चुनावी बिगुल। भाजपा की जन आशीर्वाद रैली में...

भाजपा बनाम कांग्रेस का चुनावी बिगुल। भाजपा की जन आशीर्वाद रैली में 9.35 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास। कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा में महंगाई, बेरोजगारी व किसान।

(मनोज इष्टवाल)

लगता है उत्तराखंड में 2022 के विधान सभा का आज से ही बज गया है चुनावी बिगुल…! इधर कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने आज से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के घर (विधान सभा क्षेत्र) खटीमा से ‘परिवर्तन यात्रा’ का शुभारंभ करके चुनावी हुंकार भरी तो वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड की सांस्कृतिक नगरी व गढ़वाल राजा की पुरानी राजधानी श्रीनगर से जन आशीर्वाद रैली का शुभारंभ कर गणेश गोदियाल के विधान सभा क्षेत्र से चुनाव का शंखनाद किया।

जहां एक ओर अपनी जन आर्शीवाद यात्रा में मुख्तमन्त्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा पौड़ी संसदीय क्षेत्र की विभिन्न योजनाओं के लिए 9.35 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया वहीं कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने खटीमा की जनता से प्रश्न किया कि साढ़े चार साल के भाजपा के राज में वे अच्छे दिन कब आ रहे हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने एक ओर जहां श्रीनगर स्थित जीवीके मैदान से जन आशीर्वाद रैली का शुभारंभ किया वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा चौबट्टाखाल विधान सभा के विधायक व पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के ड्रीम प्रोजेक्ट सतपुली झील का निर्माण व उनके विधान सभा क्षेत्र हेतु ज्वाल्पा देवी-नौगांव खाल पम्पिंग पेयजल योजना, चौबट्टाखाल महाविद्यालय में नए विषयों की स्वीकृति, लैंसडाउन विधान सभा (विधायक महंत दलीप सिंह रावत) क्षेत्र के बीरोंखाल क्षेत्र में पॉलिटेक्निक में नए ट्रेड्स का शुरुआत, श्रीनगर विधान सभा क्षेत्र (विधायक/शिक्षा मंत्री-स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत) में 3 माह के अंदर श्रीनगर मेडिकल कालेज का कायाकल्प, श्रीनगर के पँचपीपल से स्वीत तक मैरीन ड्राइव के निर्माण की घोषणाएं की।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर गढवाल में वीर चंद्र सिंह गढ़वाली गवर्नमेंट इन्स्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च की समीक्षा बैठक की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र से जुड़े चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ सरलीकरण, समाधान व निस्तारण के मंत्र के आधार पर लोगों को स्वास्थ्य लाभ मुहैया कराएं। आगामी 3 महीनों में मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के लिए कौन से प्रोजेक्ट पूरे किए जाने हैं तथा कौन सी योजनाएं व उपकरण केंद्र सरकार की ओर से यहां पर मंगवाये जा सकते हैं, उन पर विशेष ध्यान केंद्रित किए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि श्रीनगर का मेडिकल कॉलेज पहाड़ी क्षेत्रों के लिए महत्वपूर्ण स्थान है। श्रीनगर के मेडिकल कॉलेज को सभी सुविधाओं से लैस किया जाएगा। साथ ही मेडिकल कॉलेज की स्वास्थ्य संबंधी प्रस्तावों को भी शीघ्र पूरा किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के मेडिकल तथा पैरामेडिकल स्टाफ के कार्यों की सराहना भी की। उन्होंने कहा कि कोविड काल के दौरान मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के स्टाफ ने बेहतरीन कार्य किया है। उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत जी के नेतृत्व में खिरसू ब्लॉक में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन हुआ है।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि श्रीनगर मेडिकल कॉलेज गढ़वाल क्षेत्र की लाइफ लाइन है। कोरोना काल में श्रीनगर मेडिकल कालेज के चिकित्सकों ने बढ़ चढ़कर कार्य किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ की बदौलत ही जुलाई माह तक रिकॉर्ड 30 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा सकी है। उन्होंने कहा कि श्रीनगर मेडिकल कालेज कि विकास कार्य हेतु 15 करोड़ की डी पी आर स्वीकृत हो गई है।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष भाजपा मदन कौशिक, केबिनेट मंत्री डॉ हरक सिंह रावत, सतपाल महाराज, विधायक मुकेश सिंह कोली, विनोद कंडारी, जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी, गढ़वाल मण्डल आयुक्त रविनाथ रमन, जिलाधिकरी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी रेणुका देवी, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य सी एम रावत सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

परिर्वतन यात्रा की शुरुआत उत्तराखंड आंदोलन के शहीदों को नमन कर किया गया। मेलाघाट रोड पर रामलीला मौदान में जनसभा हुई। खटीमा में परिवर्तन यात्रा काँग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने जनता से पूछा कि क्या आप बता सकते हैं कि पिछले साढ़े चार साल में आपने अच्छे दिन आने वाले सपने देखे हैं। प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि साढ़े चार साल पहले भाजपा ने अच्छे दिन आने का सपना दिखाया था पर अच्छे दिन सिर्फ सपनों में या चंद लोगों के ही आए हैं।

जनहित से जुड़े महंगाई, बरोजगारी, किसानों का उत्पीड़न आदि मुद्दों को लेकर कांग्रेस के दिग्गज प्रदेश सरकार पर जमकर बरसे। एक सुर में सभी ने कहा हमारी सरकार युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गाे के लिए न्याय लेकर आएगी। कहा कि परिवर्तन यात्रा पांच चरणों में प्रदेश भर में भाजपा की विफलताओं को जन-जन तक पहुंचाएंगे।

दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपनी चिरपरिचित शैली में जनता का दिल जीतने में जरा सा भी देर नहीं लगाई। उन्होंने एक तीर से दो निशाने लगाए व दोनों ही सटीक बैठे। उन्होंने ट्वीट करते हुये फेसबुक पर झाडू लगाते व जूते साफ करते हुए वीडियो डाला व ट्वीट किया – ” #सतनाम_वाहेगुरु
#नानकमत्ता श्री गुरुद्वारा साहब में मैंने प्रायश्चित स्वरूप कुछ देर #जूते साफ किये। मैं, सिख धर्म और उसकी महान परंपराओं के प्रति हमेशा समर्पित भाव और आदर भाव रखता रहा हूँ। मैं पुनः आदर सूचक शब्द समझकर उपयोग किये गये अपने शब्द के लिये मैं सबसे क्षमा चाहता हूँ।#uttarakhand
#Punjab

पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने परिवर्तन यात्रा के अपने संबोधन में कहा कि भाजपा की पांच साल की सरकार में दो नहीं तीसरे मुख्यमंत्री टेस्टिंग पर चल रहे हैं।

प्रीतम सिंह को लेकर क्रेजी हुए कार्यकर्ता।

नेता प्रतिपक्ष प्रतीम सिंह ने माइक सँभाला तो चारों तरफ माहौल
प्रीतम-प्रीतम वाला हो गया। कार्यकर्ताओं का जोश प्रीतम के
भाषण ने औऱ बढ़ाने का काम किया। प्रीतम ने कार्यकर्ताओं को साथ जोड़ते हुए भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। प्रीतम ने कहा उत्तराखंड में भाजपा ने राजनीति की प्रयोगशाला खोल रखी है। एक, दो नहीं तीसरे मुख्यमंत्री की टेस्टिंग चल रही है। भाजपा ने सिर्फ अपना ही विकास किया है। कांग्रेस परिवर्तन यात्रा के माध्यम से राज्य में होने वाले परिवर्तन के प्रति जनता को जागरूक कर रही है।

बहरहाल कांग्रेस ने तलवारें निकाली हैं तो भाजपा ने शंखनाद किया है। अगर भीड़ की बात करें तो भाजपा पर कांग्रेस भीड़ के मामले में भारी पड़ती दिखाई दी है।

 

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES