देहरादून (हि. डिस्कवर)।
भाजपा के महानगर अध्यक्ष और पूर्व पार्षद भूपिंदर फरासी ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है। फरासी की आप मे एंट्री पार्टी को रायपुर में मजबूती देगी।
रविवार को अजबपुर कलां में आयोजित सदस्यता कार्यक्रम में भूपेंद्र फरासी ने समर्थकों के साथ आप को जॉइन किया। प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने उन्हें टोपी पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलवाई। इस मौके पर मोहनिया ने कहा कि 2022 में पार्टी सभी 70 सीटों पर अच्छे चेहरों के साथ चुनाव लड़ेगी। लोगों को पार्टी में जोड़ने का सिलसिला लगातार जारी है। संगठन को मजबूत बनाने के लिए पार्टी जल्द ही नए पदाधिकारियों का नाम घोषित करेगी।
इस मौके पर भूपेंद्र फरासी ने कहा कि भाजपा में कार्यकर्ताओं को कोई तवज्जो नहीं मिलती । आप पार्टी की नीतियों से लोग प्रभावित हो रहे हैं, केजरीवाल सरकार ने लोगों के हितों को देखते हुए दिल्ली में बेहतर कार्य किया है। इससे उत्तराखंड के लोगों को भी आप से बहुत ज़्यादा उम्मीद है। इस मौके पर पार्टी की सदस्यता लेने वालों में अखिल फरासी, अमित ममगाईं, उपेंद्र काला, संतोष पोखरियाल, दीपक उनियाल, सरिता बिष्ट सहित कई लोग शामिल थे।