Saturday, March 15, 2025
HomeUncategorizedफैंस के लिए बड़ी खबर! पुष्पा-2 में हो सकती है अजय देवगन...

फैंस के लिए बड़ी खबर! पुष्पा-2 में हो सकती है अजय देवगन या सलमाल की एंट्री

अल्लू अर्जुन की पुष्पा (पुष्पा: द राइज़) को रिलीज हुए तकरीबन 2 साल चुके है और अब फैन्स को पार्ट 2 का बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे है। मूवी पुष्पा ने बॉक्स ऑफिस पर खूब जमकर कारोबार किया था। इसने साउथ से लेकर बॉलीवुड फैन्स पर भी अपना खूब जादू भी चला दिया है। अब बोला जा रहा है कि पुष्पा: द रूल के स्क्रीनप्ले की कहानी फिर से लिखने वाली है और बॉलीवुड के बड़े सुपरस्टार इस मूवी में लिए जा रहे हैं।

डायरेक्टर सुकुमार की तेलुगू एक्शन ड्रामा मूवी स्टार अल्लू अर्जुन की इस फिल्म में फहाद फाजिल के अलावा रश्मिका मंदाना भी दिखाई देने वाली है। इस फिल्म में भी पहली मूवी की तरह सामंथा रुथ प्रभु का स्पेशल सॉन्ग अपीयरेंस होने वाला है। अब खबर है कि डायरेक्टर सुकुमार पुष्पा 2 में बॉलीवुड के टॉप सुपरस्टार को लेने की योजना बना रहे। कहा जा रहा है कि वो या तो सलमान खान हो सकते हैं या फिर अजय देवगन। हालांकि, इसे लेकर कोई फॉर्मल कन्फर्मेशन नहीं है।

पुष्पा 2 की शूटिंग इस महीने के आखिर तक: करीब 2 वर्ष वर्ष पहले कुछ रिपोर्ट्स में बोला गया था कि पुष्पा 2 के लिए मनोज बाजपेयी को सम्पर्क किया गया है। हालांकि बाद में फैमिली मैन अभिनेता ने इन अफवाहों को गलत बताया था। हालिया रिपोर्ट्स में बोला गया था कि पुष्पा 2 की शूटिंग इस महीने के अंत तक बेंगलुरु में शुरू होगी और इस शूटिंग शेड्यूल में अल्लू अर्जुन के साथ फहाद फाजिल भी जॉइन करने जा रहे है। इन सबके अलावा बोला जा रहा है कि फिल्म में साईं पल्लवी भी अहम भूमिका में होने वाली है।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES