Tuesday, January 20, 2026
Homeलोक कला-संस्कृतिचारधाम यात्रा को लेकर बड़ी खबर ! धामी सरकार ने सुप्रीम...

चारधाम यात्रा को लेकर बड़ी खबर ! धामी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से वापस ली एसएलपी, यात्रा शुरू करने के लिए हाईकोर्ट में करेगी पैरवी।

देहरादून (हि. डिस्कवर)।

उत्तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर विशेष अनुमति याचिका (एसएलपी) वापस ले ली है। अब सरकार चारधाम यात्रा शुरू कराने के लिए उच्च न्यायालय में मजबूत पैरवी करेगी।

सुप्रीम कोर्ट में उत्तराखंड सरकार की एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड (एओआर) वंशजा शुक्ला ने एसएलपी वापस लिए जाने की पुष्टि की। गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस सीटी रविशंकर की कोर्ट में उत्तराखंड सरकार बनाम सचिदानंदन डबराल व अन्य मामले में सुनवाई हुई। जिसमें वंशजा शुक्ला ने विशेष अनुमति याचिका वापस लेने की अनुमति मांगी। न्यायालय ने एसएलपी वापस लेने की स्वतंत्रता के साथ मामला खारिज कर दिया।

सरकार चाहती है कि हाईकोर्ट में ही चारधाम यात्रा संचालित करने का फैसला हो। मामला सुप्रीम कोर्ट में होने से निर्णय में देरी हो रही थी। उत्तराखंड सरकार के महाधिवक्ता एसएन बाबुलकर के मुताबिक, सरकार उच्च न्यायालय में विचाराधीन मामले में पैरवी करेगी।

बुधवार को पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने सुप्रीम कोर्ट से एसएलपी वापस लेने की बात कही थी। उनका कहना था कि सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई में विलंब होने की वजह से याचिका वापस ली जा रही है।

चारधाम यात्रा शुरू न होने की वजह से तीर्थ पुरोहितों से लेकर व्यापारी वर्ग तक सभी नाराज हैं। यात्रा बंद होने के लिए वे राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। चुनावी साल में लोगों की इस नाराजगी से प्रदेश सरकार की पेशानी पर बल है। इस चिंता से पार पाने के लिए सरकार अब न्यायालय में नए सिरे से यात्रा शुरू करने के पक्ष में अपने तर्क रखना चाहती है।

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कोविड प्रोटोकाल को लेकर चारधाम यात्रा की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सुप्रीम कोर्ट से एसएलपी वापस लेने के बाद अब सरकार हाईकोर्ट में मजबूत पैरवी करेगी। हमें उम्मीद है कि हाईकोर्ट का फैसला जनभावनाओं के अनुरूप होगा।

आम आदमी पार्टी नेता कर्नल अजय कोठियाल (सेवानिवृत्त) ने कहा कि प्रदेश सरकार चुनावी रैलियां करने में मशगूल है। प्रदेश के अर्थव्यवस्था की रीढ़ चारधाम यात्रा बंद होने से कारोबार ठप पड़ा है। सरकार जल्द ही चारधाम यात्रा शुरू नहीं करती है तो आप पार्टी प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगी।

कोठियाल ने कहा कि सरकार जनता विरोधी है। जिसे राज्य के विकास और जनता से कोई सरोकार नहीं है। चारधाम यात्रा बंद होने से हजारों लोगों का रोजगार छिन चुका है। होटल, टैक्सी, ढाबे, घोड़े खच्चर, डंडी कंडी से लेकर कई तरह के व्यवसाय करने वाले लोग सीधे प्रभावित हुए हैं।

कोठियाल ने कहा कि प्रदेश की जीडीपी का 25 प्रतिशत आय पर्यटन से होती है। जिसमें ज्यादा हिस्सेदारी चारधाम यात्रा की है। इसके बावजूद सरकार चारधाम यात्रा को शुरू नहीं कर रही है। सरकार अपने राजनीतिक लाभ के लिए पूरे प्रदेश में जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है। कर्नल कोठियाल ने कहा कि पहाड़ों का दौरा कर कई लोगों से मुलाकात की है।

लोग चारधाम यात्रा न होने से परेशान हैं। जिन लोगों ने व्यवसाय को चलाने के लिए बैंकों ने ऋण लिया है वे कर्ज के बोझ तले डूबे हुए हैं। आप पार्टी सरकार को आगाह किया कि जल्द ही चारधाम यात्रा शुरू न करने आप पार्टी प्रदेश व्यापी आंदोलन करेगी।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES