(मनोज इष्टवाल)
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मेजर जनरल (से.नि.) भुवन चन्द खंडूरी के दामाद व यकमेश्वर विधान सभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती ऋतु खंडूरी के पति बिहार कैडर के 1987 बैज के आईएएस अधिकारी, चमोली के खाल शर्मोला गांव तहसील पोखरी के राजेश भूषण बेंजवाल को मोदी सरकार द्वारा स्वास्थ्य सचिव भारत सरकार बनाया गया है।
राजेश भूषण बेंजवाल अत्यंत ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ और बेबाक अधिकारियों में शुमार हैं उनकी ईमानदारी और कर्तव्य परायणता ने ही उन्हें आज स्वास्थ्य सचिव भारत सरकार की कुर्सी तक पहुंचाया है। खास बात यह है कि मोदी सरकार को हीरों की अच्छी परख है इसीलिए उन्होंने अपनी सरकार में अजीत डोभाल, विपिन रावत, से लेकर अधिकारियों के पद पर भी हीरे जड़ने की पहल की है। चमोली जनपद के राजेश भूषण बेंजवाल की नियुक्ति इसी कड़ी का हिस्सा हैं।
ज्ञात हो कि स्वास्थ्य सचिव मनोनीत होने से पहले IAS राजेश भूषण भारत सरकार में ग्राम्य विकास सचिव के पद पर कार्यरत थे।
राजेश भूषण बैंजवाल की नियुक्ति पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत भारतीय जनता पार्टी के चमोली जिला अध्यक्ष और तीनों विधायकों बद्रीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट, कर्णप्रयाग विधायक सुरेन्द्र सिंह नेगी, थराली विधायक मुन्नी देवी, पूर्व काबीना मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अनुसूया प्रसाद मैखुरी ने भी उनको बधाई दी है।
वरिष्ठ पत्रकार हरीश मैखुरी लिखते हैं कि उनकी नियुक्ति से विशेष रूप से चमोली जनपद में खासा उत्साह है और लोगों ने सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से उनको कोटि-कोटि बधाइयां भेजी हैं चमोली महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष श्रीमती चन्द्र कला तिवारी ने कहा कि उत्तराखंड के चमोली जिले के छोटे गांव खाल पोखरी से निकले 1987 बैच के आईएएस बिहार कैडर आदरणीय बड़े भाई राजेश भूषण बेंजवाल जी माननीय विधायक यमकेश्वर महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ऋतुखण्डूड़ी जी के जीवन साथी आज माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा भारत के नए स्वास्थ्य सचिव नियुक्त किए गए श्री भूषण जी अपनी ईमानदारी एवं निस्वार्थ एवं बेबाकी के लिए जाने जाते हैं यह हम सब उत्तराखंड वासियों के लिए गर्व का पल है और इस पुनीत कार्य के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी का कोटि-कोटि धन्यवाद अपने पूरे जनपद चमोली की ओर से करती हूँ ।
महेंद्र भट्ट विधायक बद्रीनाथ ने बधाई देते हुए कहा कि मेरी विधानसभा के छोटे-से गांव खाल से निकले 1987 बैच के आईएएस, बिहार कैडर श्री राजेशभूषण बेंजवाल जी आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा भारत के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के नए सचिव नियुक्त किए गए हैं। इस सम्मान के लिए मैं देश के प्रधानमंत्री जी का आभार ब्यक्त करता हूँ।