Wednesday, October 16, 2024
Homeउत्तराखंडआयुर्वेद विभाग द्वारा विद्यालयों में आयोजित किए गए आयुर्विद्या स्वास्थ्य शिविर।

आयुर्वेद विभाग द्वारा विद्यालयों में आयोजित किए गए आयुर्विद्या स्वास्थ्य शिविर।

देहरादून (हि. डिस्कवर)।

राष्ट्रीय आयुष मिशन के अन्तर्गत आयुर्वेद विभाग द्वारा प्रदेश के विभिन्न विद्यालयों में आयुर्विद्या स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।एचडब्ल्यूसी, केराड़ द्वारा चकराता ब्लॉक देहरादून के विभिन्न विद्यालयों में डॉ० डी० सी० पसबोला नेतृत्व में आयुर्विद्या स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया। जिसमें सभी छात्र छात्राओं को आयुर्वेद एवं योग की जानकारी देते दिनचर्या, ऋतुचर्या के साथ-साथ योग, प्राणायाम एवं ध्यान का अभ्यास करवाया गया। विभिन्न औषधीय पादपों एवं किचन में उपलब्ध मसालों की औषधीय उपयोगिता की जानकारी दी गई।

साथ ही विभिन्न पोस्टर्स एवं स्टैण्डी के माध्यम से आयुर्वेद एवं योग के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई एवं विभिन्न औषधीय पादपों का वितरण भी किया गया।

शिविरों को सफलतापूर्वक आयोजित करने में योग अनुदेशक विक्रम सिंह का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES