Thursday, December 26, 2024
HomeUncategorizedविश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों...

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों से हराकर अपने नाम किया खिताब

नई दिल्ली। भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हार गई है। उसे इंग्लैंड के ओवल में ऑस्ट्रेलिया ने 209 रन से हराया। इस हार के बाद टीम इंडिया का 10 के बाद आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सपना भी टूट गया। भारतीय टीम पिछले नौ आईसीसी इवेंट में नाकाम रही है। इस दौरान उसने चार बार फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने नौवीं बार आईसीसी टूर्नामेंट जीता है। वह चार अलग-अलग आईसीसी इवेंट जीतने वाली पहली टीम बन गई है। उसने वनडे विश्व कप, चैंपियंस ट्रॉफी, टी20 विश्व कप और आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप को अपने नाम किया है।

भारत पिछली बार 2013 में कोई आईसीसी टूर्नामेंट जीत पाया था। तब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में उसने चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया था। धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने उससे पहले 2007 में टी20 विश्व कप और 2011 में वनडे विश्व कप अपने नाम किया था। वहीं, 1983 में कपिल देव ने पहली बार भारत को आईसीसी ट्रॉफी जिताया था। तब भारत ने वेस्टइंडीज को हराकर वनडे विश्व कप पर कब्जा किया था।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए थे। जवाब में भारत की पहली पारी 296 रन पर सिमट गई थी। ऐसे में दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को 173 रन की लीड मिली थी। मैच के चौथे दिन शनिवार (10 जून) को दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट पर 270 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। इस तरह भारत को उसने 444 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में भारतीय टीम दूसरी पारी में 234 रन पर सिमट गई और ऑस्ट्रेलिया ने 209 रन से मैच को अपने नाम कर लिया।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES