Saturday, December 21, 2024
Homeउत्तराखंडसोशल मीडिया पर वायरल हुई बागेश्वर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी बंसत कुमार...

सोशल मीडिया पर वायरल हुई बागेश्वर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी बंसत कुमार की ऑडियो

वायरल ऑडियो में कांग्रेस प्रत्याशी ने खुद को बताया भगवान कृष्ण का अवतार 

देहरादून। उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव का रोमांच अपने चरम पर है। सत्ताधारी दल भाजपा और विपक्षी दल कांग्रेस में सीधा मुकाबला है। दोनों ही दलों के दिग्गजों ने बागेश्वर में डेरा डाला हुआ है। जनता के बीच दोनों ही दलों के नेता अपने-अपने प्रत्याशी का जीत का दावा करते हुए नजर आ रहे हैं। राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के भी अगले कुछ दिनों बागेश्वर में ताबडतोड़ जनसभायें हैं। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश देखने को मिल रहा है।

वहीं राजनीतिक नूरा कुश्ती के बीच सोशल मीडिया में एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह ऑडियो कांग्रेश के बागेश्वार से प्रत्याशी बसंत कुमार और पूर्व विधानसभा प्रत्याशी कांग्रेस बालकृष्ण के बीच का बताया जा रहा है। हलांकि हम किसी भी प्रकार से वायरल ऑडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करते हैं। वायरल ऑडियो में शुरूआत में कहा जा रहा है कि भगवान कुछ नहीं होता है।

भगवान की पूजा नहीं करनी चाहिए। बंसत कुमार श्रीकृष्ण का अवतार हूं। जिसको छू लेता हूं वह धन्य हो जाता है। ग्याहरवां पैदा हो गया है धरती पर पता है तुमको। 10 वां अवतार गौतम बुद्व थे 11 अवतार में हूं। तुमको यकीन नहीं आ रहा है मेरो छूने से लोग धन्य हो जाते हैं संपर्क करवा लेनो एक बार। एक बार फिर हम किसी भी प्रकार से वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करते हैं।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES