Thursday, March 13, 2025
Homeउत्तराखंडविश्व प्रसिद्ध हिम क्रीडा स्थल " औली " समेत 5 स्थानों पर

विश्व प्रसिद्ध हिम क्रीडा स्थल ” औली ” समेत 5 स्थानों पर

चमोली। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विश्व प्रसिद्ध हिम क्रीडा स्थल और टूरिस्ट रिजोर्ट औली समेत चमोली जिले के 5 स्थानों पर योग शिविर लगाये जायेंगे। जिलाधिकारी वरुण चौधरी ने बताया पूरे राज्य में 75 स्थानों पर एक सप्ताह तक योग शिविर का आयोजन किया जाएगा। जनपद चमोली में 15 से 21 जून तक पांच स्थानों पर प्रतिदिन सुबह 7 से 8 बजे तक योग शिविर लगाए जाएंगे। जनपद स्तरीय मुख्य योग शिविर स्पोटर्स स्टेडियम गोपेश्वर में आयोजित होगा। इसके अलावा नन्दप्रयाग (गंगाघाट), कर्णप्रयाग में कर्णमंदिर परिसर, जीआईसी गैरसैंण, तथा औली में योग शिविर लगाए जाएंगे।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी वरूण चौधरी ने शुक्रवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में सभी सबंधित अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने योग कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु स्वास्थ्य विभाग को प्राथमिक उपचार, खेल विभाग को मैट की व्यवस्था, नगर पालिका को साफ सफाई, मोबाइल टायलेट, पुलिस विभाग को सुरक्षा, जल संस्थान को पेजयल व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। योग कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एसके रतूडी ने बताया कि कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, जिला स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी सहित आम जनता प्रतिभाग करेगी।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES