Friday, March 14, 2025
Homeउत्तराखंडआकांक्षी जिलों की केंद्र सरकार को विशेष चिंता: मदन कौशिक

आकांक्षी जिलों की केंद्र सरकार को विशेष चिंता: मदन कौशिक

राज्यसभा के उम्मीदवार के चयन की प्रक्रिया भाजपा ने क़ी शुरू

देहरादून। केंद्र सरकार की आकांक्षी जिलों के विकास को लेकर किए ज़ारहे प्रयास अब मूर्त रूप ले रही है। आकांक्षी जिलों के विकास के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार कृतसंकल्पित है। उक्त वक्तव्य भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने प्रदेश मुख्यालय में वृहस्पतिवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में कही ।

मदन कौशिक अकांक्षी जिलों के बारे में मीडिया के सामने जानकारी दे रहे थे। उनका कहना है कि आकांक्षी जिलों के विकास में मीडिया की सहभागिता जरूरी है। हम क्या कर रहे हैं यह भी लोगों तक पहुंचे इन संदर्भों में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है।

मदन कौशिक ने कहा कि हम आकांक्षी जिलों को विकास में श्रेष्ठ बनाना चाहते हैं। आकांक्षी जिलों की दृष्टि से उत्तराखंड में 2 जिले चयनित किए गए हैं जिनमें ऊधमसिंह नगर एवं हरिद्वार जिले के नाम शामिल है। ऊधमसिंह नगर में जिले में पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री का दो दिवसीय भ्रमण हो चुका है । इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल वृहस्पतिवार को हरिद्वार पहुंच रहे हैं। श्री गोयल 3 दिन तक हरिद्वार में रहेंगे। केंद्र सरकार की अपेक्षा है आकांक्षी जिलों को कैसे आगे बढ़ाया जाए, इनकी विकास की नीतियां कैसे सुदृढ़ हो कि यह जनपद श्रेष्ठतम बने। इस संदर्भ में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल समाज के विभिन्न वर्गों से भी भेंट करेंगे। उनमें समाज के प्रबुद्ध वर्ग के लोग, विशिष्ट जन तथा आम लोग शामिल हैं। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल कार्यकर्ताओं से भी भेंट करेंगे और इन सबसे परिचर्चा करेंगे कि इन जिलों को आगे बढ़ाने में क्या महत्वपूर्ण कार्य किया जाए।
प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि सामाजिक न्याय पखवाड़े के तहत आकांक्षी जिलों के विकास को उत्तरोत्तर बढ़ाने के लिए यह प्रयास किए जा रहे हैं। उनका कहना है कि उत्तराखंड हर दृष्टि से समृद्धि बने इसके लिए केंद्र चिंतित है। दो मंत्रियों का आकांक्षी जिलों में भ्रमण इसी बात का प्रतीक है।

मदन कौशिक ने कहा कि भारत सरकार चाहती है कि प्रति व्यक्ति स्वास्थ्य की स्थिति ओर सुदृढ़ हो, मातृशक्ति और मजबूत हो तथा प्रसूता महिलाओं को और सुविधा दी जाए। हर तरह से सामाजिक संरचना मजबूत की जाए यह केंद्र और प्रदेश की दोनों की आकांक्षा है।

प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी निरंतर जनहित का चिंतन करती रहती है। इसी अवसर पर उन्होंने राज्यसभा की सीट के बारे में भी मीडिया से चर्चा की। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड की राज्यसभा की रिक्त सीट के संदर्भ में पैनल बनाया जा रहा है इसके लिए दो दिनों से बैठकर चल रही है। हम पैनल बनाकर केंद्रीय नेतृत्व को भेजेंगे और वहां से घोषणा होगी। केंद्रीय नेतृत्व इस संदर्भ में निर्णय लेगा कि किसे राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया जाए। प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी निरंतरता के क्रम में राजनीति और समाज सेवा दोनों में जुटी रहती है इसी का प्रमाण है कि हम सब निरंतर विकास को गति देते हुए राजनीति को भी संचालित कर रहे हैं। पत्रकार वार्ता में मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान, भाजपा प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र जुगरान उपस्थित थे।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES