Tuesday, October 21, 2025
HomeUncategorizedखराब मौसम के कारण सेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त, पांच लोगों की मौत,...

खराब मौसम के कारण सेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त, पांच लोगों की मौत, कई घायल

वारसॉ। मध्य पोलैंड में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां सेना का एक विमान हवाई क्षेत्र के हैंगर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। पोलैंड में राज्य अग्निशमन सेवा के मुख्य कमांडेंट आंद्रेज बार्टकोविआक ने हादसे की पुष्टि की है। आंद्रेज बार्टकोविआक ने सोशल मीडिया पर हताहतों की संख्या की पुष्टि करते हुए कहा कि क्रिसिनो शहर में विमान उस हैंगर से टकरा गया, जहां लोग शरण लिए हुए थे। उन्होंने बताया कि विमान खराब मौसम में उतर रहा था, जिस दुर्घटना का शिकार हो गया है।

पोलिश प्रेस एजेंसी ने स्टेट फायर सर्विस की मोनिका नोवाकोव्स्का-ब्रायंडा के हवाले से बताया कि विमान में तीन पायलट थे, उनमें से एक की मौत हो गई, एक घायल हो गया और तीसरा बिना किसी चोट के बच गया। उन्होंने बताया कि अन्य मौतों में शरण लेने वाले लोग भी शामिल हैं, जिनकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES