Wednesday, January 21, 2026
Homeउत्तराखंडनिदेशक यातायात मुख्तार मोहसिन की अपील..ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने में जन सहयोग...

निदेशक यातायात मुख्तार मोहसिन की अपील..ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने में जन सहयोग करें।

देहरादून (हि. डिस्कवर)।

उत्तराखंड में ट्रैफिक संचालन को सुगम बनाने के लिए उत्तराखंड पुलिस में नव नियुक्त निदेशक यातायात मुख्तार मोहसिन ने सोशल साइट पर अपना वीडियो अपलोड करके उत्तराखंड वासियों से अपील की है कि वे ट्रैफिक संचालन में अपनी भागीदारी निभाएं ताकि यातायात संचालन में किसी को कोई दिक्कत न आये।

उन्होंने कहा है कि उन्होंने हर जिले में इंटरसेप्टर वाहनों के माध्यम से ओवर स्पीड व अनियंत्रित ट्रैफिक पर अंकुश लगाने की पहल शुरु कर दी है। साथ ही नो पार्किंग जोन में आड़े-टेड़े खड़े वाहनों को उठवाने के लिए क्रेन की व्यवस्था भी की हुई है।

बेवजह हॉर्न बजाकर ट्रैफिक वॉयलेंस करने वाले व्यक्तियों के विजुअल रिकॉर्ड कर दिए जाएंगे व ऐसा करने के लिए उन्हें एट द स्पॉट या फिर बाय पोस्ट चालन भेजे जा सकते हैं।

बहरहाल सोशल साइट के माध्यम से ट्रैफिक में कुछ नए प्रयोगों के लिए उत्तराखण्ड पुलिस ने अप्प बनाया है । आप उससे भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसलिए खुद भी सुरक्षित चलें व दूसरे को भी सुरक्षित रखें।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES