Saturday, March 15, 2025
Homeउत्तराखंडखाने को लेकर हुए कलह से नाराज शिक्षिका ने जहर खाकर की...

खाने को लेकर हुए कलह से नाराज शिक्षिका ने जहर खाकर की आत्महत्या

विकासनगर। यूपी के बिजनौर जिले में तैनात प्राइमरी की शिक्षिका निकहत जैदी ने विकासनगर स्थित ससुराल में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार महिला की खाने के मैन्यू को लेकर अपनी ननद से विवाद हो गया था। इसी विवाद से नाराज होकर उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। महिला के शव का पंचनामा कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार निकहत जैदी पत्नी शहादत जैदी निवासी विकासनगर का मायका यूपी बिजनौर में है। जहां वह प्राथमिक विद्यालय कटकोई चांदपुर जिला बिजनौर में तैनात है। ससुराल में ननद की शादी थी, जिसमें शामिल होने के लिए निकहत जैदी चार पांच दिन पहले विकासनगर ससुराल आयी थी। छह फरवरी को खाने के मीनू को लेकर उसकी अपनी ननद से बहस हो गयी। जिससे दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद से नाराज होकर निकहत जैदी ने जहरीला पदार्थ खा लिया।

जिसके बाद निकहत जैदी घर में तड़पने लगी, परिजनों ने तत्काल उसे लेहमन अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान मध्यरात्रि को उसने दम तोड़ दिया। चौकी प्रभारी विकासनगर किशन देवरानी ने बताया कि पंचनामा और पोस्टमार्टम के बाद मृतका का शव परिजनों को सौंप दिया गया। उन्होंने बताया कि मृतका के मायके पक्ष से तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जायेगी। मृतक शिक्षिका के दो बच्चों में एक छह साल का बेटा और चार साल की बेटी है।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES