Tuesday, October 21, 2025
Homeदेश-प्रदेशदेहरादून के नवोदित डायरेक्टर श्रीकांत तुली के निर्देशन का कमाल। ख़्वाबीदा चौथे...

देहरादून के नवोदित डायरेक्टर श्रीकांत तुली के निर्देशन का कमाल। ख़्वाबीदा चौथे ही दिन में 15 लाख पार।

(मनोज इष्टवाल)

कभी-कभी स्वप्न सी लगती जिंदगी और अविश्वसनीय से लगते अक्स यकीनन अचंभित कर देते हैं। ऐसा ही कुछ श्रीकांत तुली के निर्देशन में बने गीत “ख़्वाबीदा” के शानदार निर्देशन ने भी बेहद चौंकाया है। यकीन इसलिए नहीं होता क्योंकि हमने श्रीकांत का बचपन देखा था जब वह बमुश्किल सातवीं-आठवीं का छात्र था।

अपनी माँ माउन्टेनियर विजया तुली पन्त व अभिनेत्री बहन मधुरिमा तुली के साथ देहरादून के राजपुर से मुंबई मायानगरी के रुपहले पर्दे पर श्रीकांत कुछ महीने पहले तक तो स्वयं भी नाट्य अभिनय करते दिखते थे।

फिर वह दिन भी आया कि अपनी ही बहन अभिनेत्री मधुरिमा तुली व अभिनेता विशाल आदित्य सिंह को लेकर एक थीम सांग को लेकर श्रीकांत ने अपने कैमरे के वह शौक पूरे कर डाले जो वह अक्सर फुर्सत के पलों में कैमरे की क्लिक के साथ पूरा किया करते थे। लेकिन वह इतना सुंदर डायरेक्शन भी कर लेंगे ऐसा सोचना जरा हटकर था।

ख़्वाबीदा में गीत, संगीत, कलर्स, पिक्शंस और सम्पादन बेजोड़ है। उतना ही बेजोड़ जितनी बेजोड़ इसमें फिल्माए गए अभिनेता-अभिनेत्री का अभिनय। विश्वास नहीं है तो आप ही देख़ लीजिये।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES