Friday, November 22, 2024
Homeउत्तराखंडहैरतअंगेज...! 22 फरवरी में 06 दुर्घटनाओं में अब तक 22 लोगों की...

हैरतअंगेज…! 22 फरवरी में 06 दुर्घटनाओं में अब तक 22 लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत।

(हिमालयन डिस्कवर रिपोर्ट)

पहला हादसा 14 बाराती चम्पावत, दूसरा 3 शिक्षक/शिक्षिका कोटद्वार-गुमखाल मोटर मार्ग,  तीसरा भीमताल नैनीताल मार्ग पर 05 पर्यटक घायल, चौथा टिहरी गढ़वाल में सड़क हादसे में 03 की मौत, पांचवां हादसा बाजपुर में पिता पुत्र की दुर्घटना में मौत, छटा हादसा मुनि की रेती ऋषिकेश में हुआ जिसमें दो लोगों की मौत की खबर है। अभी तक कल देर रात से अब तक यानी 22 फरवरी 2022 तक 22 लोग सड़क दुर्घटना में मारे जा चुके हैं।

उत्तराखंड में सुबह से दर्दनाक हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब दुःखद  हादसे की खबर टिहरी से आ रही है। ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर थाना मुनिकीरेती के अंतर्गत ब्रह्मपुरी के समीप एक अल्टो कार खाई में गिरी। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हुए हैं। उनका एम्स ऋषिकेश में इलाज चल रहा है। ये सभी नरेंद्र नगर के रहने वाले हैं। हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू आपरेशन कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। जबकि शवों को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया है।

यह अजीब सी बात कहें या फिर नम्बरों का संयोग, क्योंकि पूर्व में ही अंक ज्योतिष 20-02-2022 के आंकड़े पर अलग अलग राय रख रहे थे लेकिन कल देर रात से ही उत्तराखंड में यह सब सड़क हादसे होने शुरू हुए और 22 लोगों की मौत को 22 तारिख 2022 से जोड़कर देखा जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पहला हादसा मंगलवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे उस वक्त हुआ कार में एक महिला समेत चार लोग सवार थे, जो शिवपुरी से ऋषिकेश आ रहे थे। दुर्घटना में कार में सवार रामदयाल (56 वर्ष) पुत्र बुद्धि दास निवासी ग्राम चमेली पट्टी दोगी नरेंद्र नगर टिहरी गढ़वाल और संजय निवासी चंबा टिहरी गढ़वाल शामिल है। घायलों में विकास भट्ट (30 वर्ष) निवासी पावकी देवी पट्टी दोगी नरेंद्र नगर और रीना पंवार (22 वर्ष )निवासी ग्राम चमेली पट्टी दोगी नरेंद्र नगर शामिल है। चौथे व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो सकी है। ऋषिकेश के हादसे को मिलकर उत्तराखंड में आज कुल 6 सड़क हादसे हो चुके हैं।

गौरतलब है कि पहला हादसा देर रात चंपावत में हुआ। यहां 14 बारातियों की मौत हो चुकी है। दूसरा हादसा पौड़ी जिले के दुगड्डा में हुआ। यहां तीन शिक्षकों की मौत हुई। तीसरा हादसा नैनीताल के भीमताल में हुआ। यहां दिल्ली के 5 पर्यटक घायल हुए हैं। चौथा हादसा मसूरी में हुआ। यहां कार खाई में गिरने से दिल्ली के दो पर्यटक घायल हो गए। पांचवां हादसा बाजपुर में हुआ था। यहां पिता-पुत्र की दुर्घटना में मौत हो गई थी। छठवां हादसा मुनि की रेती में हुआ है। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES