Tuesday, October 21, 2025
HomeUncategorizedअक्षय कुमार की ओह माय गॉड 2 का संघर्ष जारी

अक्षय कुमार की ओह माय गॉड 2 का संघर्ष जारी

यौन शिक्षा का पाठ पढ़ाती अक्षय कुमार की ओह माय गॉड 2 को सनी देओल की गदर 2 से भिड़ंत का जबरदस्त नुकसान हुआ है।इसके बावजूद फिल्म की कमाई बॉक्स ऑफिस पर तेजी से 100 करोड़ रुपये की ओर बढ़ रही है।जहां मंगलवार को ओह माय गॉड 2 को स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी का फायदा मिला था, वहीं रिलीज के छठे दिन फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली है।

रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ओह माय गॉड 2 ने अपनी रिलीज के छठे दिन 7.2 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। लगभग 150 करोड़ रुपये की लागत बनी इस फिल्म का अब कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 79.47 करोड़ रुपये हो गया है।ओह माय गॉड 2 का निर्देशन अमित राय ने किया है। फिल्म की कहानी भी इन्होंने ही लिखी है।

ओह माय गॉड 2, 2012 में आई ओह माय गॉड का सीक्वल है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 193 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओह माय गॉड को महज 60 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया था। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय को जल्द द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू में देखा जाएगा।हेरा फेरी 3 और जॉली एलएलबी 3 भी उनके खाते से जुड़ी है।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES