Wednesday, January 21, 2026
Homeउत्तराखंडएम्स ऋषिकेश ने निकाली बम्पर भर्तियां। आप इन पदों के लिए कर...

एम्स ऋषिकेश ने निकाली बम्पर भर्तियां। आप इन पदों के लिए कर सकते हैं आवेदन।

ऋषिकेश (हि. डिस्कवर)।

विगत दिनों आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में जहां 600 राजस्थानी नर्सिंग स्टाफ की सुर्खियां अखबारों व मीडिया हाउसों में छाई रही वहीं अब बेरोजगार युवाओं व तकनीकी क्षेत्र में शिक्षा प्राप्त बेरोजगारों के लिए एक अच्छी खबर है। एम्स ऋषिकेश में खाली 73 विभिन्न पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन पदों पर नियुक्ति के लिए एम्स ऋषिकेश की ओर से बड़े पैमाने पर भर्तियां निकाली गई हैं। ज्ञात हो कि ये सब पद सीधे रिक्रूटमेंट, डेपुटेशन और कांट्रेक्चुअल बेसिस के आधार पर निकाले गए हैं।

ज्ञात हो कि एम्स ऋषिकेश की ओर से 73 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली गई है। अलग-अलग विभागों में प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर समेत तमाम खाली पदों को भरा जाना है। इसके अलावा फाइनेंशियल एडवाइजर, चीफ लाइब्रेरियन, सीनियर एनालिस्ट, हॉस्पिटल आर्किटेक्ट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, फाइनेंस एंड अकाउंट्स ऑफिसर, चीफ डाइटिशियन, डिप्टी चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर, चीफ मेडिकल सोशल सर्विस ऑफिसर, नर्सिंग सुपरिटेंडेंट, एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, सिक्योरिटी ऑफिसर और एकाउंट्स ऑफिसर के खाली पदों को भी भरा जाना है।

Rishikesh AIIMS Recruitment for different posts Pic-01

(इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 15 फरवरी से शुरू हो गई है। इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 31 मार्च रखी गई हैं)।

Rishikesh AIIMS Recruitment for different posts Pic-02

(ऑनलाइन आवेदन के बाद चयन समिति नियमों के अनुसार चयनित अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाएगी। इंटरव्यू के बाद ही चयन प्रक्रिया पूरी हो पाएगी)।

Rishikesh AIIMS Recruitment for different posts Pic-03

(भर्ती के बारे में पूरी डिटेल, योग्यता और चयन प्रक्रिया के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए एम्स ऋषिकेश की वेबसाइट पर विजिट करें)।

Rishikesh AIIMS Recruitment for different posts Pic-04

(यहां आपको योग्यता संबंधी हर डिटेल मिलेगी। रोजगार और शिक्षा से जुड़े अन्य समाचारों के लिए राज्य समीक्षा के साथ बने रहें)।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES