Saturday, January 25, 2025
HomeUncategorizedप्रदर्शन के बाद सालार के टीजर ने बनाया रिकॉर्ड, आदिपुरुष और केजीएफ-2...

प्रदर्शन के बाद सालार के टीजर ने बनाया रिकॉर्ड, आदिपुरुष और केजीएफ-2 को धकेला पीछे

प्रभास की सितम्बर माह में प्रदर्शित होने वाली फिल्म सालार का टीजर दो दिन पहले जारी किया गया था। जारी होते ही टीजर ने फिल्म इंडस्ट्री में तहलका मचा डाला है। निर्देशक प्रशांत नील की फिल्म के टीजर ने रिलीज होने के महज 24 घंटे के अंदर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया
है।

इस टीजर ने प्रशांत नील की ही निर्देशित फिल्म केजीएफ-2 को पीछे छोडऩे के साथ ही प्रभास की ही आदिपुरुष को भी मात देने में सफलता प्राप्त कर ली है। टीजर ने 24 घंटे में कमाए 82 मिलियन व्यूज प्रभास और निर्देशक प्रशांत नील की अपकमिंग फिल्म सालार का टीजर गुरुवार को सुबह 5.12 मिनट पर रिलीज हुआ था। जिसे दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। इस फिल्म के टीजर ने रिलीज के 24 घंटे में यूट्यूब पर 82 मिलियन व्यूज का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही इस फिल्म का टीजर इंडियन सिनेमा में सबसे ज्यादा व्यूज हासिल करने वाला बन गया है।

ज्ञातव्य है कि इससे पहले प्रभास की ही पिछली रिलीज फिल्म आदिपुरुष के टीजर ने प्रदर्शन के 24 घंटे में सबसे ज्यादा 69 मिलियन व्यूज हासिल किए थे। जबकि, लिस्ट में दूसरे नंबर पर केजीएफ 2 था। प्रशांत नील की पिछली रिलीज फिल्म केजीएफ 2 के टीजर ने रिलीज होने के 24 घंटे के अंदर 68.83 मिलियन व्यूज हासिल किए थे। अब इस लिस्ट में टॉप पर सालार, दूसरे नंबर पर आदिपुरुष और तीसरे पर केजीएफ 2 पहुंच चुकी है।

दिलचस्प बात ये है कि प्रभास की सालार यहीं नहीं रुकी है। खबर लिखने तक अब तक ये फिल्म 101 मिलियन व्यूज हासिल कर चुकी है। ये एक बेहद बड़ा आंकड़ा है। ये साबित करता है कि फिल्म का टीजर दर्शकों को पसंद आया है।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES