Tuesday, July 8, 2025
HomeUncategorizedआदिपुरुष के टिकट की कीमत घटकर हुई 112 रुपये, अब संपादित संवादों...

आदिपुरुष के टिकट की कीमत घटकर हुई 112 रुपये, अब संपादित संवादों के साथ दिखेगी फिल्म

आदिपुरुष बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत करने के बाद अपने संवाद और खराब वीएफएक्स के चलते विवादों में घिरी हुई है। इस विवाद का असर फिल्म की कमाई पर साफ नजर आ रहा है और इसके कलेक्शन में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। ऐसे में फिल्म की कमाई में सुधार के संकेत नहीं मिलने पर निर्माताओं ने टिकट की कीमतें घटाने का फैसला किया है। अब आज (26 जून) से फिल्म को 112 रुपये में देख सकेंगे।

आदिपुरुष के निर्माताओं की ओर से फिल्म की कमाई में इजाफा कराने के लिए यह फैसला लिया गया है। टी-सीरीज ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा कर टिकट सस्ते होने की जानकारी दी है। फिल्म के पोस्टर को साझा करते हुए लिखा गया है कि अब से इसकी टिकट 112 रुपये कर दी गई है। साथ ही पोस्टर पर यह जानकारी भी दी गई है कि अब फिल्म अपने बदले हुए संवादों के साथ ही दिखाई जाएगी।

टी-सीरीज की पोस्ट पर ही लोग कमेंट कर फिल्म के प्रति अपनी नाराजगी का इजहार कर रहे हैं। उनका कहना है कि टिकट की कीमत एक रुपये भी कर दी जाएगी तो भी कोई फिल्म देखने नहीं जाएगा। एक ने लिखा, हमारी भावनाओं से साथ मत खेलो तो दूसरे ने लिखा, बस करो अब, डायलॉग बदलकर पूरी फिल्म थोड़ी न बदल सकते हो। एक अन्य ने लिखा, भगवान का मजाक बना दिया है। फ्री में भी नहीं देखेंगे।

फिल्म के निर्माताओं की ओर से पहले भी दर्शकों को ऑफर दिया गया था, लेकिन उससे कुछ खास फायदा नहीं हुआ था। दरअसल, 22 और 23 जून को फिल्म की टिकट 150 रुपये कर दी गई थी, लेकिन यह केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के लिए नहीं था। हालांकि, इस बार निर्माताओं की ओर से ऐसी कोई जानकारी नहीं दी गई है इसलिए 112 रुपये में फिल्म देखने का ऑफर सभी जगहों के लिए है।

आदिपुरुष की कमाई में आए दिन अब गिरावट देखने को मिल रही है। फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में सफल नहीं हो पा रही है। अभी तक आए आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने 10वें दिन यानी रविवार को 6 करोड़ रुपये कमाए हैं। ऐसे में इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 274.55 करोड़ रुपये हो गया है। 600 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म की कमाई दुनियाभर में 400 करोड़ रुपये के पार हो गई है।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES