Thursday, December 26, 2024
HomeUncategorizedआदिपुरुष ने पार किया 150 करोड़ का आंकड़ा, बाकी फिल्मों का ऐसा...

आदिपुरुष ने पार किया 150 करोड़ का आंकड़ा, बाकी फिल्मों का ऐसा रहा प्रदर्शन

ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष ने 16 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया। एक ओर फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों की ओर से आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है तो कमाई के मामले में इसका प्रदर्शन बढिय़ा है। हालांकि, पहले दिन के मुकाबले फिल्म की कमाई में दूसरे दिन कमी देखने को मिली है, वहीं जरा हटके जरा बचके अपनी पकड़ बनाए हुए है। प्रभास और कृति सैनन अभिनीत आदिपुरुष ने पहले ही दिन 86.75 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन शुरुआत की थी, लेकिन दूसरे दिन विरोध के चलते इसकी कमाई में गिरावट देखने को मिली।

हालांकि, गिरावट के बावजूद यह 2 दिन में ही 150 करोड़ का आंकड़ा पार करने में कामयाब रही है।  फिल्म ने शनिवार को 65 करोड़ का कलेक्शन किया है और अब इसकी कुल कमाई 151.75 करोड़ रुपये हो गई है। एक ओर जहां फिल्म को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा रहा है तो दूसरी ओर दुनिया भर में इसने पहले ही दिन 140 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया। ऐसे में यह ओपनिंग डे पर दुनिया भर में कमाई के मुकाबले में चौथे स्थान आ गई। ज्ञात हो कि पहले पर स्थान 222 करोड़ के साथ आरआरआर, दूसरे पर 214 करोड़ के साथ बाहुबली 2 और तीसरे पर 165.5 करोड़ के साथ  केजीएफ चैप्टर 2 है।

रामायण से प्रेरित आदिपुरुष पहले जहां किरदारों के पहनावे और वीएफएक्स को लेकर लोगों के निशाने पर आई थी तो अब रिलीज के बाद भी इसका विरोध कम नहीं हुआ है। फिल्म में ऐसे कई डायलॉग हैं, जिन पर आपत्ति जताई जी रही है और वीएफएक्स पर भी सवाल उठ रहे हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर फिल्म की आलोचना हो रही है, लेकिन मेकर्स का कहना है कि उन्होंने जानबूझकर ही डायलॉग को ऐसा रखा है।

लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी जरा हटके जरा बचके की रिलीज का यह तीसरा हफ्ता चल रहा है। फिल्म में विक्की कौशल और सारा अली खान मुख्य भूमिका में हैं। शुक्रवार को फिल्म की कमाई में आदिपुरुष की वजह से थोड़ी कमी आई थी, लेकिन अब वीकेंड पर फिर से कमाई में बढ़त दिखी है। रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने रिलीज के 16वें दिन 1.89 करोड़ रुपये कमाए है और अब इसका कलेक्शन 65.97 करोड़ हो गया है।

सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर: एक प्रेम कथा ने 22 साल बाद 9 जून को दोबारा से सिनेमाघरों में दस्तक दी है। पहले दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 37 लाख रुपये के साथ अपनी शुरुआत की थी और यह अब भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने नौवें दिन 12 से 15 लाख रुपये का कलेक्शन किया है और अब इसकी कुल कमाई करीब 2.80 करोड़ रुपये हो गई है।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES