Thursday, December 5, 2024
HomeUncategorizedवॉर 2 की तैयारी में जुटे अभिनेता ऋतिक रोशन, साझा की तस्वीर

वॉर 2 की तैयारी में जुटे अभिनेता ऋतिक रोशन, साझा की तस्वीर

ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर 2 बॉलीवुड के बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार है। यह फिल्म इसलिए ज्यादा खास है क्योंकि वॉर 2 के जरिए दक्षिण भारतीय सिनेमा के मशहूर अभिनेता जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने वाले हैं। ऋतिक और एनटीआर पहली बार बड़े पर्दे पर स्क्रीन साझा करते नजर आएंगे। अब ऋतिक वॉर 2 की तैयारी में जुट गए हैं। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, वॉर 2 24 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसकी शूटिंग नवंबर, 2023 में शुरू होगी। इसका निर्देशन अयान मुखर्जी करेंगे। चर्चा है कि फिल्म में ऋतिक और एनटीआर के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलने वाली है। वॉर 2 में एनटीआर को पहले कभी नहीं देखे गए अवतार में देखा जाएगा। यह एक बड़ी एक्शन एडवेंचर फिल्म होगी। वॉर 2019 में रिलीज हुई थी। इसमें ऋतिक के साथ टाइगर श्रॉफ नजर आए थे।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES