आमिर खान लाल सिंह चड्ढा के बाद फिल्म चैंपियन्स के रीमेक में काम करने वाले थे। हालांकि, लाल सिंह चड्ढा के खराब प्रदर्शन के बाद पिछले साल उन्होंने अभिनय से एक साल का ब्रेक लेने की बात कही थी। चैंपियन्स से भी उन्होंने खुद को बतौर अभिनेता अलग कर लिया है और अब सोनी पिक्चर्स के साथ मिलकर सिर्फ इसका निर्माण करेंगे। नई जानकारी के अनुसार, अब आमिर अपना नया प्रोजेक्ट दक्षिण में तलाश रहे हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, आमिर पिछले तीन महीने में दो बार हैदराबाद जा चुके हैं। आमिर की इन यात्राओं से चर्चाओं का बाजार गर्म है कि आमिर साउथ इंडस्ट्री में अपना नया प्रोजेक्ट तलाश रहे हैं। इस बारे में आमिर या उनकी टीम की तरफ से कोई इशारा नहीं दिया गया है, लेकिन सूत्रों की मानें तो आमिर तेलुगु निर्माता अल्लू अरविंद के साथ साझेदारी पर बात कर रहे हैं। दोनों एक-दूसरे के साथ काम करने को इच्छुक हैं।
पिछले कुछ महीनों में आमिर और अल्लू अरविंद की कई मुलाकातें हो चुकी हैं। दोनों कई प्रोजेक्ट पर बातचीत कर रहे हैं। इन प्रोजेक्ट के बारे में फिलहाल कुछ साफ नहीं है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि इनमें से एक गजनी 2 है। अल्लू अरविंद के पास गजनी 2 का आइडिया है और वह आमिर के साथ संजय सिंघानिया की कहानी को आगे लेकर जाना चाहते हैं। हालांकि, प्रशंसकों को अभी आधिकारिक बयानों का इंतजार करना होगा।
2008 में आई थी गजनी
2020 में रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा गजनी 2 बनाने की बात भी सामने आई थी। 2008 की फिल्म गजनी में आमिर खान ने बिजनसमैन संजय सिंघानिया की भूमिका निभाई थी। उनके साथ फिल्म में अभिनेत्री असिन नजर आई थीं। इस फिल्म में जिया खान ने भी अपने ग्लैमर का जादू डाला था। फिल्म में आमिर का किरदार अपनी प्रेमिका की हत्या का बदला लेना चाहता है, लेकिन उसे भूलने की बीमारी है। इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था।
पिछली बार लाल सिंह चड्ढा में आए थे नजर
आमिर खान की पिछली फिल्म लाल सिंह चड्ढा बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी थी। फिल्म पिछले साल रक्षाबंधन के मौके पर आई थी। इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर मुख्य भूमिका में थीं। यह हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप की रीमेक थी। फिल्म पर काफी विवाद हुआ था और हर तरफ इसके बहिष्कार की मांग हो रही थी। आमिर और करीना के पुराने बयानों की वजह से फिल्म पर खूब बवाल हुआ था।