देहरादून 23 जुलाई, 2018(हि. डिस्कवर)
प्रदेश के शहरी विकास, आवास, राजीव गाँधी शहरी आवास, जनगणना, पुनर्गठन एवं निर्वाचन मंत्री मदन कौशिक ने देहरादून स्थित राजीव गांधी काम्प्लैक्स में उत्तराखण्ड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण बोर्ड बैठक में अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिये।
बैठक में कहा गया राज्य के विभिन्न विकास क्षेत्रों में मास्टर प्लान हेतु बनाये जाने वाले नक्शे को बनाने में सेटेलाईट कि मदद ली जायेगी, इसमें अंतरिक्ष उपयोग विभाग उत्तराखण्ड, यूसैक की तकनीक की मदद ली जायेगी। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्धारित लक्ष्यों को 2022 तक पूरा करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में रूद्रपुर आवासीय योजना/प्रधानमंत्री आवास योजना/जन आवास योजना के अन्तर्गत रूद्रपुर में 1872 ई.डब्ल्यू.एस भवनों के निर्माण के कार्यवाही में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। चमोली में गैरसैंण स्थित पशुपालन विभाग की 500 एकड़ भूमि पर इन्ट्रीग्रेटेड टाउनशिप विकसित करने का निर्देश दिया गया। बैठक में प्राधिकरण वर्ष 2018-19 बजट का अनुमोदन किया गया। बजट में, 10105.20 लाख रू0 आय के सापेक्ष 5295.88 लाख रू0 व्यय का प्रस्ताव रखा गया है। बैठक में सचिव आवास नितेश झा, निदेशक उत्तराखण्ड स्पेश एप्लीकेशन सेन्टर प्रो. एम.पी.एस.बिष्ट सहित महत्वपूर्ण अधिकारी मौजूद थे।