देवभूमि को योग भूमि बनाने के संकल्प के साथ लक्ष्मण झूला के अंतर्गत स्थित हिमालयन डिवाइन योग और आयुर्वेद आश्रम शुभारंभ उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने किया।आश्रम का शुभारंभ विधिवत पूजा अर्चना एवं वैदिक मंत्रोच्चार के बीच किया गया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड के गांवों को योग और आयुष ग्रामों के रूप में विकसित किया जाए तो उत्तराखंड से पलायन रोकने के साथ ही रोज़गार का बड़ा साधन प्राप्त हो सकता है। जिससे तनाव, रोगग्रस्त दुनिया को स्वास्थ्य और जीवन का आनंद प्राप्त होगा।
संस्कार परिवार एवं आश्रम के संस्थापक योगी विपिन जोशी ने कहा कि उन्होंने देवभूमि उत्तराखंड को योग भूमि बनाने का संकल्प लिया है एवं विगत 25 वर्षों से योग के क्षेत्र में कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि दून योग महोत्सव, देवभूमि योग यात्रा और सैकड़ों निःशुल्क योग शिविर आयोजित किए जा चुके हैं। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष को आध्यात्मिक गुरु विपिन जोशी द्वारा बेल का पौधा एवं केदारनाथ मंदिर का स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
कार्यक्रम के दौरान संजीव थपलियाल, राजीव अरोड़ा, राधा माताजी, आचार्य गौरव उप्रेती, डॉ दिनेश जोशी, डॉ प्रीति जोशी ,रमेश जोशी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.