पिथौरागढ़ 11 जुलाई 2018 ( हि. डिस्कवर)
जिले के गंगोलीहाट क्षेत्र में बाघ के आतंक से लोग रात भर जहाँ सो नहीं पा रहे हैं वहीं दिन में भी बाघ बेखौफ शिकार कर रहा है।
विगत दिनों पोखरी में बालक को निवाला बनाने के पश्चात 9 जुलाई 2018 को बिरगोली निवासी बहादुर सिंह पुत्र जोगा सिंह की बकरी को एवं उसी दिन किशन सिंह के बकरे को बाघ ने अपना निवाला बनाया।
आज यानि 11 जुलाई को भोपाल सिंह बकरे को बाघ ने निवाला बनाया..और कालीमेल, हटकेश्वर में भी आज ही करने गई 22 साल के लड़के के सामने ही उसकी तीन बकरियों को मार दिया।
हालांकि बाघ द्वारा जानवरों को निवाला बनाना कोई नई बात नहीं है लेकिन जो नई बात हो रही है वो ये है कि अब बाघ छुप कर वार नहीं कर रहा है बल्कि बिना डरे जो बकरियों के ग्वाला गये हैं उनके सामने ही मवेशियों पे हमला कर रहा है
बिरगोली ग्राम_पंचायत मैं बाघ बड़े जानवरो पर भी हमले का असफल प्रयास कर रहा है बिरगोली के लोग काफी दहशत मैं हैं। छोटे बच्चो का शाम के बाद घर से निकलना बंद किया हुआ है यदि वन_विभाग बिरगोली मैं भी बाघ पकड़ने की कार्यवाही करे तो गांव वासी राहत महसूस करेंगे।
गंगोलीहाट से गोपू बिष्ट की रिपोर्ट।