Friday, November 22, 2024
Homeलोक कला-संस्कृतिगंगोलीहाट बिगरौली में नरभक्षी बाघ का आतंक। एक बच्चे सहित अभी तक...

गंगोलीहाट बिगरौली में नरभक्षी बाघ का आतंक। एक बच्चे सहित अभी तक कई बकरियों को निवाला बनाया।

पिथौरागढ़ 11 जुलाई 2018 ( हि. डिस्कवर)

जिले के गंगोलीहाट क्षेत्र में बाघ के आतंक से लोग रात भर जहाँ सो नहीं पा रहे हैं वहीं दिन में भी बाघ बेखौफ शिकार कर रहा है।

विगत दिनों पोखरी में बालक को निवाला बनाने के पश्चात  9 जुलाई 2018 को बिरगोली निवासी बहादुर सिंह पुत्र  जोगा सिंह की बकरी को एवं उसी दिन किशन सिंह के बकरे  को बाघ ने अपना निवाला बनाया।

आज यानि 11 जुलाई  को भोपाल सिंह बकरे  को बाघ ने निवाला बनाया..और कालीमेल, हटकेश्वर में भी आज ही करने  गई 22 साल के लड़के के सामने ही उसकी तीन बकरियों को मार दिया।

हालांकि बाघ द्वारा जानवरों को निवाला बनाना कोई नई बात नहीं है लेकिन जो नई बात हो रही है वो ये है कि अब बाघ छुप कर वार नहीं कर रहा है बल्कि  बिना डरे जो बकरियों के ग्वाला गये हैं उनके सामने ही मवेशियों पे हमला कर रहा है

बिरगोली ग्राम_पंचायत मैं बाघ बड़े जानवरो पर भी हमले का असफल प्रयास कर रहा है बिरगोली के लोग काफी दहशत मैं हैं।  छोटे बच्चो का शाम के बाद घर से निकलना बंद किया हुआ है यदि वन_विभाग बिरगोली मैं भी बाघ पकड़ने की कार्यवाही करे तो गांव वासी राहत महसूस करेंगे।

गंगोलीहाट से गोपू बिष्ट की रिपोर्ट।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES