Sunday, July 13, 2025
HomeUncategorizedउद्योगपतियों को उत्तराखंड को चुनने के लिए मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं!

उद्योगपतियों को उत्तराखंड को चुनने के लिए मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं!

देहरादून 4 जुलाई 2018 (हि. डिस्कवर)

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने  एक स्थानीय होटल में इंजीनियरिंग एक्सपोर्ट काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित 48वें एक्सपोर्ट एक्सीलेंस अवॉर्ड वितरण कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें खुशी है कि उन्हें ऐसे लोगों को सम्मानित करने का अवसर मिला है जिन्होंने अपने कार्यों से, अपनी मेहनत से विभिन्न क्षेत्रों में अनेक उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने कहा कि ये हमारे लिए गर्व की बात है कि हमारे कुल निर्यात में 25 प्रतिशत हिस्सा इंजीनियरिंग सेक्टर का है। इससे यह पता चलता है कि हमारा देश तेजी से विकास कर रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी की पहल मेक इन इंडिया से व्यापार आसान हुआ है। उत्पादों के निर्यात में आसानी हुई है। और ये सब हमारे प्रधानमंत्री  मोदी की पारदर्शी नीति के कारण संभव हुआ है।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने ईईपीसी इंडिया को इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए उत्तराखण्ड को चुनने के लिए बधाई देते हुए कहा कि उत्तराखण्ड सरकार उद्योगों  को प्रोत्साहित करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। निर्यातकों को राज्य में निवेश के लिए आमंत्रित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड निर्यात के लिए एक अच्छा प्लेटफॉर्म साबित हो सकता है।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगातार कार्य कर रही है। उत्तराखंड देश का दूसरा  राज्य है जहां पर्यटन को उद्यम का दर्जा दिया है। हम 13 जिलों में 13 नए थीम बेस्ड पर्यटन गंतव्य विकसित कर रहे हैं। राज्य में बिजली की दरें पूरे देश के मुकाबले सबसे कम हैं। एमएसएमई के अन्तर्गत प्रदेश में 42000 इकाइयां हैं, जिससे लगभग 2.5 लाख लोगों को रोजगार मिल रहा है। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश में अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशनल सेंटर बना रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड राज्य में इंजीनियरिंग आधारित उद्योगों के समुचित एवं सतत विकास हेतु और निर्यात की संभावनाओं पर एक रिपोर्ट संबंधी इंजीनियरिंग इंडस्ट्रीज आउटलुक, जो कि संयुक्त रुप से टैक साई व ईईपीसी द्वारा तैयार की गई है, का भी लोकार्पण किया।
कार्यक्रम के दौरान देश के उत्तरी प्रांतों से आए लगभग 100 से अधिक उद्यमियों विजेताओं को उनके द्वारा अपने क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट निर्यात करने हेतु मुख्यमंत्री द्वारा अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर ईईपीसी इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रवि सहगल एवं ’अध्यक्षा नॉर्थ जोन सुश्री कामना राज’ सहित बड़ी संख्या में उद्यमी भी उपस्थित थी।
Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES