Thursday, November 21, 2024
Homeफीचर लेखव्हाट्सअप्प पर छाई माँ...! त्वेखुण म्यारा मालू भैंसी पालीं छ... दूधै की...

व्हाट्सअप्प पर छाई माँ…! त्वेखुण म्यारा मालू भैंसी पालीं छ… दूधै की ठेकी लुकै की धरीं च।

(मनोज इष्टवाल)

यह भी अजब गजब है। हृदय प्रसन्नचित्त हो तो प्रसन्नता सातवें आसमान में होती है। सोशल साइट पर टिहरी गढ़वाल के मित्र सोबन सिंह ने अपनी माँ की तस्वीर साझा करते हुए लिखा-माँ भी फ़ोटो भिजवा रही है ग़ांव से, व्हाट्सअप ।

शब्द छोटे हैं लेकिन भाव बड़े क्योंकि माँ की फोटो के साथ आड़ू की तरबतर डाली झुककर माँ के कांधों पर आई हुई है जैसे माँ के मन प्राण की तरह कह रही हो। देख मैं भी पककर लाल सुर्ख हो गयी हूँ बस तेरे आने का इंतज़ार है।

माँ की जहां उपस्थिति हो भला बेटा कहाँ अपनी हृदय वेदना छुपा सकता है। सोबन सिंह की यह फोटो एक साथ हमें कई सवालों के जवाब देती नजर आती है। माँ का वह अगाध ममतत्व भरा प्यार। बेटे का माँ की हर दिशा दशा का हृदय में ख्याल। माँ की आंखों में उमड़ा स्नेह। जैसे फोटो खींचने वाले को आतुर हो कह रही हो – झट खींच फोटो। ताकि मेरा बेटा देख सके कि इस बार उसके बागवान में कैसे फलों से पेड़ लकदक हैं।

ठेठ उसी तरह से माँ का हृदय भी मचल कर कह रहा होगा कि त्वेखुण मेरा मालू भैंसी पलीं छ, दू धै की ठेकी लुकै की धरीं च। जैसे लोकगायक नेगी जी ने मां के आतुर शरीर का वर्णन अपनी पंक्तियों में किया है।

सचमुच माँ के विशाल हृदय को समझने वाले ऐसे बेटे बड़े भाग्यवान होते हैं जैसे सोबन सिंह हुए। माँ की फोटो ने ही उन्हें फलों के स्वाद चखा दिए तभी तो वे प्रसन्न हो लिख बैठे-माँ भी फ़ोटो भिजवा रही है ग़ांव से, व्हाट्सअप ।

Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES