Wednesday, August 20, 2025
Homeउत्तराखंडअंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट मैच के आयोजन से देहरादून को मिली अंतर्राष्ट्रीय पहचान!

अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट मैच के आयोजन से देहरादून को मिली अंतर्राष्ट्रीय पहचान!

देहरादून 3 मई 2018 (हि. डिस्कवर)

मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत रविवार को राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रायपुर, देहरादून में बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच चल रही  T-20 क्रिकेट श्रृंखला देखने पहुंचे। उन्होंने खिलाड़ियों और उपस्थित दर्शकों का उत्साहवर्धन किया। देहरादून के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित इस अंतर्राष्ट्रीय T-20  क्रिकेट मैच को राज्य के खेलों के इतिहास में ऐतिहासिक क्षण बताते हुए मुख्यमंत्री  ने कहा कि इस आयोजन के लिए आयोजक, खेल विभाग, खिलाड़ी, खेलों से जुड़े हुए सभी संगठन और दर्शक बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन नए और उभरते हुई खेल प्रतिभाओं के लिए एक अच्छी शुरुआत है। खेल एक भावना है, खेल भावना को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। हमें नौजवानों की भावनाओं का भी सम्मान करना होगा। राज्य सरकार द्वारा खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए ठोस प्रयास किए जा रहे हैं।
 इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, खेल मंत्री अरविंद पांडे, उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, सचिव खेल विभाग डॉ भूपिंदर कौर औलख, निदेशक खेल विभाग श्रीमती विम्मी सचदेवा रमन भी उपस्थित थी।
Himalayan Discover
Himalayan Discoverhttps://himalayandiscover.com
35 बर्षों से पत्रकारिता के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, धार्मिक, पर्यटन, धर्म-संस्कृति सहित तमाम उन मुद्दों को बेबाकी से उठाना जो विश्व भर में लोक समाज, लोक संस्कृति व आम जनमानस के लिए लाभप्रद हो व हर उस सकारात्मक पहलु की बात करना जो सर्व जन सुखाय: सर्व जन हिताय हो.
RELATED ARTICLES