गढ़वाल सांसद ने आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर बाँटी राहत राशि।
पौड़ी गढ़वाल (हि. डिस्कवर)
गढ़वाल लोकसभा सांसद व भाजपा के मुख्य प्रवक्ता अनिल बलूनी ने अपने लोकसभा क्षेत्र पौड़ी के आपदा प्रभावित सैंजी गांव और नौठा बाजार का स्थलीय निरीक्षण किया। आपदा राहत शिविरों में रह रहे प्रभावित नागरिकों, माताओं एवं बहनों से भेंट कर उनका कुशलक्षेम जाना।
सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि मैंने आपदा में प्रभावित लोगों को अग्रिम अर्थिक सहायता राशि का चेक सौंपा और सभी नागरिकों, माताओं एवं बहनों को आश्वस्त किया कि आपदा की इस विषम घड़ी में आपका बेटा, आपका भाई आप सभी के साथ मजबूती से खड़ा है। आपदा में क्षतिग्रस्त हुए घरों, सड़क और पुल को पुनः शीघ्र-अतिशीघ्र बनाया जाएगा और इसके अलावा भी हर सम्भव मदद पहुंचाने का कार्य करेंगे।
जिला प्रशासन को आपदा से प्रभावित लोगों को त्वरित राहत प्रदान करने एवं पेयजल, विद्युत, सड़क और संचार जैसी मूलभूत सेवाओं को शीघ्र बहाल करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही आपदा में हुए नुकसान का विस्तृत रिपोर्ट भी बनाने के दिशा-निर्देशों दिए।
इस दौरान माननीय कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत जी और जिला अध्यक्ष श्री कमल किशोर रावत जी भी उपस्थित रहे।